---विज्ञापन---

‘100 दिन परिवार के साथ’, सेना में सुसाइड रोकने का सरकार का बड़ा कदम, राज्यसभा में दी जानकारी

100-Day Leave Policy: सुसाइड करने वाले करीब 80% जवान ऐसे थे जो घर से छुट्टी से लौटकर आए थे। पिछले साल 55000 से अधिक ने जवानों ने इस्तीफा दिया या स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 4, 2024 17:57
Share :
प्रतिकात्मक फोटो, क्रेडिट गूगल

Suicide Deaths In Paramilitary Forces Rise: अर्धसैनिक बलों में आत्महत्या रोकने के लिए गृह मंत्रालय ने 100 दिन की छुट्टी पॉलिसी पेश की है। बुधवार को गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में ये जानकारी दी। गृहमंत्रालय के अनुसार वह यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि अधिक से अधिक कर्मियों को अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिले।

जवान ले रहे स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति, ये हैं कारण 

दरअसल, एक रिपोर्ट में ये पता चला कि लंबे समय तक ड्यूटी करने, नींद की कमी आदि अन्य कारणों से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में तैनात जवान आत्महत्या कर रहे हैं और अपनी सेवा पूरी करने से पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति भी ले रहे हैं। गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल 730 जवानों ने आत्महत्या की है, और करीब 55000 से अधिक ने या तो इस्तीफा दे दिया है या स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:  जसबीर सिंह कौन? पंजाब पुलिस के बहादुर ASI, सुखबीर बादल पर हमले को किया नाकाम

सुसाइड करने वाले 80% जवान छुट्टी से लौटकर आए थे

रिपोर्ट में आगे ये भी कहा गया कि जवानों में आत्महत्या के कई निजी कारण भी सामने आए। बताया गया कि सुसाइड करने वाले करीब 80% ऐसे लोग थे जो घर से छुट्टी से लौटकर आए थे। रिपोर्ट में कहा गया कि जांच में पता चला कि पत्नी या परिवार के सदस्य की मौत, वैवाहिक कलह या तलाक, वित्तीय कठिनाइयां और बच्चों के लिए अपर्याप्त शिक्षा के अवसर न मिल पाने के कारण बलकर्मियों ने सुसाइड की।

सैन्य अधिकारी जवानों से करें नियमित संवाद

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा को बताया कि इस साल अक्टूबर तक 6302 कर्मियों ने अपने परिवार के साथ 100 दिन बिताए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सैन्य अधिकारियों को सैनिकों की शिकायतों का पता लगाने और उनका समाधान करने के लिए उनसे नियमित संपर्क में रहने का निर्देश दिया है। इसके अलावा ड्यूटी के घंटों को बैलेंस रखने, सैनिकों को पर्याप्त आराम मिले ये सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया गया है।

ये भी पढ़ें: ‘मैं तो शपथ ले रहा हूं’, ‘उनका पता नहीं…’ एकनाथ शिंदे पर ये क्यों बोले अजित पवार?

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 04, 2024 05:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें