Spy Balloons: चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अमेरिका में जासूसी गुब्बारा उड़ाकर हड़कंप मचाने वाले चीन ने भारत में भी जासूसी गुब्बारे भेजे थे। दिसंबर 2021 के अंतिम सप्ताह में अंडमान और निकोबार कमान (ANC) भारत की एकमात्र त्रि-सेवा कमान ने एक बहु-डोमेन अभ्यास संपन्न किया था। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि चीन के इस जासूसी गुब्बारे की तस्वीर भी सामने आई थी।
केवल कुछ दिनों बाद, 6 जनवरी को, पोर्ट ब्लेयर के ऊपर एक अज्ञात उच्च ऊंचाई वाले गुब्बारे के सार्वजनिक रूप से देखे जाने की सूचना सोशल मीडिया पर दी गई। सोशल मीडिया पर स्थानीय लोगों द्वारा साझा की गई और एक स्थानीय समाचार पोर्टल द्वारा प्रकाशित तस्वीरों में चीनी जासूस गुब्बारे के साथ समानताएं दिखाई देती हैं, जो हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका में परमाणु साइलो पर तैरने लगा और बाद में एफ-22 रैप्टर द्वारा मार गिराया गया।
और पढ़िए – Turkey Earthquake: तुर्की प्रलय को देख भावुक हुए PM मोदी, विनाशकारी भुज भूकंप का किया जिक्र
अमेरिका के डिफेंस एक्सपर्ट एचआई सटन के हवाले से कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिसंबर-2021 से जनवरी 2022 के बीच चीन के जासूसी गुब्बारे ने भारत के सैन्य बेस की जासूसी की थी। इस दौरान चीन के जासूसी गुब्बारे ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर के ऊपर से उड़ान भरी थी।
बता दें कि कैप्सूल के आकार के यह बैलून कई वर्ग फीट बड़े होते हैं। यह जमीन से काफी ऊंचाई पर उड़ने की क्षमता रखते हैं, इस तरह के बैलून ज्यादातर इनका इस्तेमाल मौसम से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए किया जाता रहा है। खासकर किसी एक तय क्षेत्र के मौसम को जानने के लिए। हालांकि, चीन जिस बैलून को उड़ा रहा था उसे जासूसी से जुड़ा बताया जा रहा है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By