---विज्ञापन---

देश

‘मैं स्वतंत्र हूं, जहां चाहूंगा वहां जाऊंगा…’ सीएम ममता बनर्जी के साथ स्पेन दौरे पर बोले सौरव गांगुली

कोलकाता, अमर देव पासवान कोलकाता: सीएम ममता बनर्जी के साथ स्पेन यात्रा पर छिड़े विवाद पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा कि मैं एक स्वतंत्र व्यक्ति हूं, जहां चाहूंगा वहां […]

Author Published By : Sumit Kumar Updated: Sep 29, 2023 15:09
Sourav Ganguly

कोलकाता, अमर देव पासवान

कोलकाता: सीएम ममता बनर्जी के साथ स्पेन यात्रा पर छिड़े विवाद पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा कि मैं एक स्वतंत्र व्यक्ति हूं, जहां चाहूंगा वहां जाऊंगा।

---विज्ञापन---

ममता बनर्जी के साथ स्पेन यात्रा पर बोले सौरव गांगुली

गुरुवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह यह तय करने के लिए स्वतंत्र हैं कि वह कहां जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मैं एक स्वतंत्र व्यक्ति हूं। मैं न तो विधायक हूं और न ही सांसद। मैं किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा नहीं हूं। मैं जहां चाहूं वहां जाऊंगा। सभी को समान अधिकार है। मेरे लिए, कोलकाता या दिल्ली या स्पेन एक समान है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ अपनी स्पेन यात्रा के दौरान, गांगुली ने पश्चिम बंगाल में एक कंपनी द्वारा निवेश की घोषणा की, जिससे वह जुड़े हुए हैं। इसी को लेकर सवाल उठ रहे थे कि जो घोषणा बंगाल से की जा सकती थी तो उन्हें स्पेन से यह घोषणा क्यों करनी पड़ी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः नौकरी घोटाले मामले में अभिषेक बनर्जी और उनके मां-बाप को ED ने भेजा समन, 3 अक्टूबर को उपस्थित होने का आदेश

इस सवाल का जवाब देते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि वह इस मामले में किसी के प्रति जवाबदेह नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है। इसलिए, मैं किसी के प्रति जवाबदेह नहीं हूं। हम सभी सामाजिक प्राणी हैं। हमें कहीं भी जाने और किसी से भी मिलने का अधिकार है। हम अपने घरों में बंद नहीं रह सकते।

मैं एक व्यवसायी परिवार से हूं: Sourav Ganguly 

स्पेन दौरे के दौरान गांगुली ने कहा था कि खिलाड़ी होने के अलावा उनकी अन्य पहचान भी हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि मैं हमेशा खेल से जुड़ा रहा हूं, मैं एक व्यवसायी परिवार से हूं। लगभग 35 साल पहले मेरे दादाजी ने कोलकाता में एक पारिवारिक व्यवसाय स्थापित किया था। तब उन्हें राज्य सरकार से निगम भी मिला था। पश्चिम बंगाल हमेशा वैश्विक निवेश को आमंत्रित करता है।

First published on: Sep 28, 2023 11:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.