---विज्ञापन---

नौकरी घोटाले मामले में अभिषेक बनर्जी और उनके मां-बाप को ED ने भेजा समन, 3 अक्टूबर को उपस्थित होने का आदेश

कोलकाता, अमर देव पासवान शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अब अभिषेक बनर्जी के मां-बाप को भी तलब किया है। उन्हें संपत्ति की विस्तृत जानकारी के साथ सीजीओ कॉम्प्लेक्स में उपस्थित होने को कहा गया है। अभिषेक के पिता अमित बनर्जी और मां लता बनर्जी को उसी सप्ताह में किसी […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Apr 24, 2024 18:49
Share :
Abhishek Banerjee

कोलकाता, अमर देव पासवान

शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अब अभिषेक बनर्जी के मां-बाप को भी तलब किया है। उन्हें संपत्ति की विस्तृत जानकारी के साथ सीजीओ कॉम्प्लेक्स में उपस्थित होने को कहा गया है। अभिषेक के पिता अमित बनर्जी और मां लता बनर्जी को उसी सप्ताह में किसी अन्य दिन उपस्थित होने के लिए कहा गया है, जिस दिन अभिषेक को बुलाया गया है।

---विज्ञापन---

3 अक्टूबर को उपस्थित होने का आदेश

केंद्रीय एजेंसी ने लिप्स एंड बाउंड्स घोटाले में पूछताछ के लिए अभिषेक को 3 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे सीजीओ कॉम्प्लेक्स में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल (TMC) ने बंगाल के बकाए की मांग को लेकर 2 और 3 अक्टूबर को दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ घेराबंदी कार्यक्रम की घोषणा की है। कहा जा रहा है कि घेराबंदी कार्यक्रम में अभिषेक भी दिल्ली में उपस्थित होंगे।

यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार की NDA में वापसी की अटकलों पर सम्राट चौधरी ने लगाया विराम, कहा ‘भाजपा उन्हें पलटू कुमार घोषित कर दिया है’

---विज्ञापन---

अलगी सुनवाई 29 सितंबर को

इससे पहले कोलकाता हाई कोर्ट ने लिप्स एंड बाउंड्स मामले में अभिषेक की मां लता से उनकी संपत्ति का हिसाब मांगा था। जस्टिस अमृता सिंह ने मामले में ईडी की जांच पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस जांच का शुद्ध परिणाम शून्य है क्योंकि, ईडी कंपनी और कंपनी के सीईओ अभिषेक के बारे में जानकारी नहीं दे पाई। जस्टिस सिंह ने इस संबंध में कुछ और जानकारी कोर्ट को सौंपने का आदेश दिया। सूची में अभिषेक की मां लता की संपत्ति के रिकॉर्ड थे, जो कंपनी की निदेशक थीं। मामले की अगली सुनवाई 29 सितंबर को है।

(https://www.ameriseed.net/)

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

Edited By

rahul solanki

First published on: Sep 28, 2023 11:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें