Sonia Gandhi: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को केंद्र सरकार पर अड़ियल होने और संसद में इस भारत-चीन सीमा विवाद मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं करने का आरोप लगाया। सोनिया गांधी ने बुधवार को हुई संसदीय दल की बैठक में ये बातें कही।
सोनिया गांधी ने कहा कि तवांग घटना के मुद्दे पर संसद में चर्चा पर केंद्र सरकार अड़ रही है और इस पर चर्चा नहीं कर रही है। जनता और सदन वास्तविक स्थिति को जानने में असमर्थ है। सरकार चीनी अतिक्रमण का जवाब क्यों नहीं दे रही है?
In Congress parliamentary party meet, Sonia Gandhi expressed concerns over Chinese transgression. She said, "Govt being adamant & not holding a discussion on it. Public & House unable to know real situation. Why is Govt not sending out a financial reply to Chinese transgression?" pic.twitter.com/0HFU3aGhri
— ANI (@ANI) December 21, 2022
---विज्ञापन---
और पढ़िए –PM मोदी का गांव वडनगर, मोढेरा का सूर्य मंदिर UNESCO विश्व धरोहर स्थलों की अस्थायी सूची में शामिल
संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने दिया धरना
इस बीच, सोनिया गांधी सहित विपक्षी नेताओं ने तवांग में भारत-चीन गतिरोध पर चर्चा की मांग करते हुए संसद परिसर के अंदर गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया। अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन के बीच हालिया झड़पों और संसद में चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष ने सरकार को घेरना जारी रखा है।
Delhi | Congress MP Sonia Gandhi and other Opposition leaders protest in front of the Gandhi statue inside the Parliament premises, demanding a discussion on the India-China faceoff at Tawang pic.twitter.com/yHzTizsEJS
— ANI (@ANI) December 21, 2022
संसद के दोनों सदनों में रक्षा मंत्री के इस आश्वासन के बावजूद कि ‘हमारी सेना हमारी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इस पर किए गए किसी भी प्रयास को विफल करना जारी रखेगी’, कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर और मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा की स्थिति चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।
Delhi | We want a discussion on China, we aren't asking for military secrets. What gives China the courage to make incursions into India while our response is purely reactive? Why incursions aren't being prevented?: Congress MP P Chidambaram pic.twitter.com/huC9seIZdV
— ANI (@ANI) December 21, 2022
और पढ़िए –मनसुख मंडाविया बोले- ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें; कांग्रेस सांसद ने पूछा ये सवाल
चिदंबरम बोले- हम सिर्फ चर्चा की मांग कर रहे हैं
कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि हम चीन पर चर्चा चाहते हैं, हम सैन्य रहस्य नहीं मांग रहे हैं।हम सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि तैयारियों का स्तर क्या है, चीनी सैनिकों के साथ 16 दौर की पीएलए ने क्या हासिल किया, पीएम मोदी ने बाली में चीनी राष्ट्रपति शी से क्या कहा?
We demand that there be a discussion in House. The House should be given info on Chinese transgression so that people of the country can be informed of the same. If a discussion is not held & there is just a one-sided response, what meaning does that have?: Congress pres M Kharge pic.twitter.com/PRKDtXNQmk
— ANI (@ANI) December 21, 2022
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम मांग करते हैं कि सदन में चर्चा हो। सदन को चीनी अतिक्रमण की जानकारी दी जानी चाहिए ताकि देश के लोगों को इसकी सूचना दी जा सके। अगर चर्चा नहीं होती है और केवल एकतरफा प्रतिक्रिया होती है, तो इसका क्या मतलब है?
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें