नई दिल्ली: सीबीआई (CBI) ने बीजेपी नेता सोनाली फोगाट मौत (Sonali Phogat Case) मामले जांच तेज कर दी है। सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले में CBI और फोरेंसिक टीम आज अंजुना के उस होटल में पहुंची जहां वह ठहरी हुई थी। सीबीआई ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया है।
गौरतलब है कि इससे पहले गोवा पुलिस ने जांच में कई खुलासे किए थे। लेकिन परिवार पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं था और घटना के बाद से ही परिवार सीबीआई जांच की लगातार मांग कर रहा था। 23 अगस्त को गोवा के कर्लीज रेस्तरां में सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी। इस मामले के अब तक 5 लोगों की गिरफ्तार हो चुकी है।
अभी पढ़ें – हिजाब के लिए पढ़ाई लिखाई तो नहीं छोड़ सकते!
Sonali Phogat death case | Goa: CBI and Forensic team arrive at the hotel in Anjuna where she was staying pic.twitter.com/DWKzZx4VLJ
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 17, 2022
सीबीआई जांच की मांग को लेकर सोनाली पोगाट (Sonali Phogat Death Case) के परिवार वालों ने दो बार सीएम मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात की गई थी। आपको बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गृह मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखी थी। उस चिट्ठी के जरिए मांग की गई थी कि सोनाली फोगाट के मामले में सीबीआई जांच हो।
आपको बता दें कि इस मामले में सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी थी और रविवार को भी ये मांग की थी कि सोनाली फोगाट केस की जांच सीबीआई से करवाई जाए।
अभी पढ़ें – पीएम मोदी को दिए गए 1,200 स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी आज से, जानें बोली लगाने का तरीका
गौरतलब है की बीजेपी नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को गोवा में मौत हो गई थी। इसके बाद से ही सोनाली का परिवार लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा था। सोनाली फोगाट की बेटी ने भी हत्या की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी। यही वजह है कि गृह मंत्रालय ने जांच को मंजूरी दे दी है।
सोनाली फोगाट के पीए सुधीर और सुखविंदर मुख्य आरोपी हैं। पुलिस ने इस मामले में अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर हत्या का मामला, वहीं रूम बॉय दत्ता प्रसाद गाओंकर, कर्लीज क्लब का मालिक एडविन और रमा मांड्रेकर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें