Sandeshkhali Women Told Their Story : पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले में स्थित संदेशखाली की महिलाएं इस समय राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं की ओर से किए गए कथित उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। सोमवार को केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने इसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला। स्मृति ईरानी ने दावा किया कि संदेशखाली की कुछ महिलाओं ने बताया है कि टीएमसी के लोग घर में जाकर देखते थे कि कौन सी महिला सुंदर और कम उम्र की है। पतियों से कहा जाता था कि तुम पति जरूर हो लेकिन तुम्हारा कोई अधिकार नहीं है।
#WATCH | On Sandeshkhali violence, Union Minister Smriti Irani says, “Mamata Banerjee is known for the genocide of Hindus. She will now allow her men to pick young married Hindu women to be raped in the TMC office… Who is this man who has been charged by the women of… pic.twitter.com/CBzc0YsZ4S
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 12, 2024
‘ममता बताएं कहां है शाहजहां शेख’
ईरानी ने आगे कहा कि जब तक टीएमसी के गुंडों का मन नहीं भरता था तब तक महिलाओं को छोड़ा नहीं जाता था। टीएमसी के गुंडे खास तौर पर शाहजहां शेख हिंदू परिवार में आकर महिलाओं को उठा ले जाते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री और टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी से सवाल किया कि बताएं शाहजहां शेख कहां है। वह हिंदू नरसंहार पर सौदा कर सत्ता चला रही हैं लेकिन इस मामले पर कुछ नहीं कहती हैं। अगर कोई आवाज उठाता भी है तो उसका मुंह बंद करा देती हैं।
Section 144 is applicable now to prevent women from Sandeshkhali from speaking up. Where is Sheikh Shahjahan? Asks Minister @smritiirani. She accuses state govt of trading dignity of Hindu women for power, shielding criminals. pic.twitter.com/7Ml62XbtIi
— Vasudha Venugopal (@Vasudha156) February 12, 2024
‘कब तक हिंदुओं की बलि चढ़ती रहेगी’
यहां की स्थिति को लेकर स्मृति ईरानी ने कहा कि बंगाल में कब तक राज्य प्रायोजित दुष्कर्म की घटनाएं होती रहेंगी। ममता बनर्जी हर बार यही कहती हैं कि इस बात में कोई तथ्य नहीं है। राज्यपाल ने इस पर अपनी टिप्पणी की है। लेकिन मुख्यमंत्री ममता ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की, इसके पीछे क्या कारण है? कब तक हिंदुओं की बलि चढ़ती रहेगी और हिंदू महिलाओं का बलात्कार होता रहेगा? ममता बनर्जी के पास कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी है और उन्हें इसे निभाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: सुवेंदु अधिकारी समेत भाजपा के 6 नेता विधानसभा से सस्पेंड
ये भी पढ़ें: किस तरह खत्म हो पाएगा पाकिस्तान का राजनीतिक संकट?
ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव के लिए सात राज्यों के BJP प्रत्याशी घोषित
ये भी पढ़ें: ओवैसी ने लोकसभा में लगाए बाबरी मस्जिद जिंदाबाद के नारे