Pakistan Political Crisis : पाकिस्तान लंबे समय से राजनीतिक और आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। माना जा रहा था कि आम चुनाव के बाद कम से कम राजनीतिक संकट से इसे मुक्ति मिल जाएगी। लेकिन, चुनाव परिणाम आने के बाद यह संकट खत्म होने के बजाय और गहरा हो गया है। यहां राजनीतिक स्थिति ऐसी बन गई है कि तीन-तीन नेता खुद के प्रधानमंत्री बनने का या चुनाव जीतने का दावा कर चुके हैं। जबकि, चुनाव के परिणाम में किसी को भी स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाया है।
कौन बनेगा पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री?
---विज्ञापन---— Gaurav Pandey (@pen_gaurav_) February 12, 2024
नवाज शरीफ कर चुके हैं जीतने का दावा
नई सरकार चुनने के लिए पाकिस्तान की जनता ने आठ फरवरी को मतदान किया था। इसके अगले दिन परिणाम आने से पहले ही तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ ने अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की जीत का दावा कर दिया था। शरीफ ने कहा था कि पीएमएलएन देश की सबसे बड़ी पार्टी है और मुल्क को संकट से निकालना हमारा फर्ज है। हालांकि, परिणाम पूरी तरह से उनके पक्षश्र में नहीं रहे और वह गठबंधन करके सरकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बिना ‘बैट’ उतरे इमरान खान के खिलाड़ी, फिर भी बना दिया सबसे बड़ा ‘स्कोर’
इमरान खान ने जेल से दी जीत की बधाई
नवाज शरीफ के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी विजयी संबोधन दिया था। जेल में बंद इमरान ने एआई जेनरेटेड वीडियो के जरिए जीत का दावा किया था। उन्होंने अपने समर्थन वाले उम्मीदवारों को जीत की बधाई देते हुए कहा था कि जनता ने मतदान करके अपनी स्वतंत्रता की नींव रख दी है। क्रिकेट खिलाड़ी से राजनेता बने इमरान खान और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने हालिया चुनाव में फर्जीवाड़े और धांधली का आरोप भी लगाया है और जांच की मांग की है।
“नवाज शरीफ एक कम बुद्धि वाले नेता हैं”
◆ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान का बयान @ImranKhanPTI | #Pakistan | #ImranKhan | Imran Khan | Pakistan pic.twitter.com/TxAmIHhZlT
— News24 (@news24tvchannel) February 10, 2024
बिलावल भुट्टो भी बनना चाहते हैं पीएम
पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी यूं तो प्रधानमंत्री बनने की स्थिति में नहीं हैं। लेकिन चुनाव के परिणामों ने ऐसी स्थिति बना दी है। दरअसल, किसी को भी बहुमत नहीं मिला है ऐसे में संभावना है कि नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो की पार्टी के बीच गठबंधन हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार बिलावल भुट्टो गठबंधन तो कर सकते हैं लेकिन इसके लिए वह प्रधानमंत्री का पद भी मांग सकते हैं। बताया जा रहा है कि पीपीपी ने नवाज शरीफ से पीएम पद के साथ अहम मंत्रालय भी मांगे हैं।
Pakistan Election- Nawaz Sharif’s PML-N in talks with PPP & MQM-P. Nawaz Sharif could be PM. President and National Assembly Speaker posts to be offered to PPP & MQM-P. Imran Khan’s PTI supporting independents have won maximum seats in the election but are short of majority. pic.twitter.com/1cxElHHWm2
— SRLive International (@SRLiveIntl) February 12, 2024
कैसा रहा पाकिस्तान में चुनाव परिणाम
यहां की अधिकांश सीटों पर इमरान खान की पीटीआई के समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। दूसरे स्थान पर नवाज शरीफ और तीसरे पर बिलावल की पार्टी है। पाकिस्तान के नियमों के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशी सरकार बनाने के लिए दावा पेश नहीं कर सकता। ऐसे में माना जा रहा है कि पारिस्तान में गठबंधन की सरकार बनेगी।
ये भी पढ़ें: Pakistan में क्यों दोबारा करानी पड़ रही वोटिंग?
ये भी पढ़ें: पाक चुनाव में हिंदू प्रत्याशियों का क्या रहा रिजल्ट
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को मिलेगा पहला निर्दलीय प्रधानमंत्री?