---विज्ञापन---

देश

17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा पर कई राज्यों में स्कूल रहेंगे बंद, जानिए कहां होगी छुट्टी?

Vishwakarma Puja News: सितंबर 2025 भारतीय स्कूलों के लिए एक बार फिर से छुट्टियों का महीना बन गया है। ओणम, ईद-ए-मिलाद और मौसम संबंधी अलर्ट के चलते हाल ही में हुई छुट्टियों के बाद अब 17 सितंबर 2025 (बुधवार) को देश के कई राज्यों में विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में स्कूल बंद रहेंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Sep 16, 2025 21:44

Vishwakarma Puja News: सितंबर 2025 भारतीय स्कूलों के लिए एक बार फिर से छुट्टियों का महीना बन गया है। ओणम, ईद-ए-मिलाद और मौसम संबंधी अलर्ट के चलते हाल ही में हुई छुट्टियों के बाद अब 17 सितंबर 2025 (बुधवार) को देश के कई राज्यों में विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में स्कूल बंद रहेंगे।

विशेष है महत्व

विश्वकर्मा पूजा भारतीय परंपरा में ईश्वरीय शिल्पी और इंजीनियर भगवान विश्वकर्मा को समर्पित होती है। यह दिन औजारों, मशीनों, वर्कशॉप और कार्यस्थलों की पूजा के लिए शुभ माना जाता है। खासकर इंजीनियरों, तकनीकी छात्रों, कारीगरों और श्रमिकों के बीच इस दिन का विशेष महत्व है।

---विज्ञापन---

क्यों मनाई जाती है 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा?

विश्वकर्मा पूजा हर साल कन्या संक्रांति के दिन मनाई जाती है। इस वर्ष यह 17 सितंबर 2025 को पड़ रही है। इस दिन देशभर के फैक्ट्रियों, वर्कशॉप्स और तकनीकी संस्थानों में विधिवत पूजा होती है। कई जगहों पर अवकाश की घोषणा भी की जाती है।

ये भी पढ़ेः औरंगजेब को कुशल शासक बताने पर बवाल, राजस्थान की यूनिवर्सिटी विवादों के घेरे में

---विज्ञापन---

किन राज्यों में स्कूल रहेंगे बंद?

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने 17 सितंबर को सरकारी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। सरकारी स्कूल, बैंक और कुछ सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। छात्रों को पूरे प्रदेश में छुट्टी मिलेगी। निजी स्कूल खुले हुए है।

पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम, त्रिपुरा

पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में विश्वकर्मा पूजा धार्मिक उत्सव की तरह मनाई जाती है। स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और कारखाने इस दिन बंद रहते हैं। इन राज्यों में पूरे स्तर पर अवकाश की संभावना है।

राजस्थान

राजस्थान में यह दिन प्रतिबंधित अवकाश के रूप में मान्यता प्राप्त है। जिलास्तर पर स्कूलों के बंद होने का निर्णय लिया जा सकता है। विशेषकर शहरी क्षेत्रों और कारीगर बहुल इलाकों में।

ये भी पढ़ेः छजलैट केस में आजम खान को राहत, मुरादाबाद की अदालत ने किया बरी

महाराष्ट्र

मुंबई, पुणे सहित कुछ शहरों में यह ऐच्छिक अवकाश के रूप में दर्ज है। हालांकि कुछ निजी स्कूल, विशेषकर वह जो विश्वकर्मा पूजा मनाने वाली समुदायों से जुड़े है। छुट्टी की घोषणा कर सकते हैं।

तेलंगाना

यहां भी विश्वकर्मा पूजा को मान्यता प्राप्त है। हैदराबाद और औद्योगिक क्षेत्रों में कुछ तकनीकी संस्थान और स्कूल बंद रह सकते हैं, हालांकि यह अनिवार्य अवकाश नहीं है।

पंजाब और हरियाणा

दोनों राज्यों में यह दिन प्रतिबंधित अवकाश के रूप में कैलेंडर में दर्ज है। चुनिंदा जिलों में विशेषकर जहां पूजा की भागीदारी अधिक होती है, स्कूलों के बंद रहने की संभावना है।

अभिभावकों के लिए सलाह

चूंकि कुछ राज्यों में यह प्रतिबंधित या ऐच्छिक अवकाश है ऐसे में अभिभावकों और छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह अपने स्कूल या संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय से औपचारिक सूचना अवश्य प्राप्त करें।

ये भी पढ़ेः योगी सरकार का बड़ा फैसला, 2017 से 2021 तक के चालान होंगे निरस्त

First published on: Sep 16, 2025 09:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.