---विज्ञापन---

Sabse Bada Sawal: क्या 2024 के चुनाव में बीजेपी की राह में सबसे बड़ा रोड़ा बनेगी पुरानी पेंशन योजना?

Sabse Bada Sawal, 27 June 2023: नमस्कार मैं हूं संदीप चौधरी। आज सबसे बड़ा सवाल में बात होगी पेंशन की। ये बुढ़ापे की लाठी है, जो 2004 में एनडीए की सरकार के समय खत्म कर दी गई। इसे सही मायने में इसे जमीन पर उतारा मनमोहन की सरकार ने। इस व्यवस्था को खत्म करने में […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jun 28, 2023 15:35
Share :
Sabse Bada Sawal, Sandeep Chaudhary Show, old pension scheme, New Pension Scheme, BJP, 2024 Loksabha elections
Sabse Bada Sawal

Sabse Bada Sawal, 27 June 2023: नमस्कार मैं हूं संदीप चौधरी। आज सबसे बड़ा सवाल में बात होगी पेंशन की। ये बुढ़ापे की लाठी है, जो 2004 में एनडीए की सरकार के समय खत्म कर दी गई। इसे सही मायने में इसे जमीन पर उतारा मनमोहन की सरकार ने। इस व्यवस्था को खत्म करने में एनडीए और यूपीए दोनों का बराबर का हाथ है। लेकिन अब ये सवाल राजनीति बन गया है। लखनऊ में चारबाग स्टेडियम में सरकारी कर्मचारियों ने एक हुंकार रैली की। 35 जिलों में पेंशन रथ यात्रा निकाली जा चुकी है।

नई और पुरानी पेंशन में फर्क क्या है? पुरानी पेंशन में आखिरी तनख्वाह का आधा हिस्सा मिलता था। नई पेंशन योजना सरकारी कर्मचारी के अलावा 18 साल से 60 साल की उम्र का कोई भी भागीदार बन सकता है। 20 लाख रुपए तक की ग्रेच्युटी राशि मिलती थी। पुरानी पेंशन में ट्रेजरी से भुगतान होता है। कर्मचारी की सैलरी से कोई पैसा नहीं कटता है। इस स्कीम में जीपीएफ का प्रावधान है। छह महीने बाद मिलने वाले डीए का प्रावधान है। राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल में पुरानी पेंशन योजना लागू हो चुकी है। ये कांग्रेस शासित प्रदेश है। अब कांग्रेस ने ऐलान किया है कि वह सत्ता में आई तो पूरे देश में पुरानी पेंशन लागू करेंगे। तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि पुरानी पेंशन बढ़ा रही बीजेपी की टेंशन? अर्थव्यवस्था डगमगाएगी…राजनीति चमक जाएगी? देखिए बड़ी बहस

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: विपक्ष के विरोध के बीच AAP ने किया UCC का समर्थन, कहा- विचार, विमर्श कर बनानी चाहिए आम सहमति

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Jun 28, 2023 03:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें