---विज्ञापन---

राज्यसभा में 30% से ज्यादा सांसदों के खिलाफ क्रिमिनल केस, जानें किस राज्य के MPs सबसे ज्यादा दागी

Rajya Sabha MP Criminal Case: राज्यसभा के 30 फीसदी से ज्यादा सांसदों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं। इसका दावा एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और नेशनल इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, राज्यसभा के 33 फीसदी यानी 225 में से 75 सांसद दागी हैं। इन सांसदों के खिलाफ अलग-अलग […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 19, 2023 07:37
Share :

Rajya Sabha MP Criminal Case: राज्यसभा के 30 फीसदी से ज्यादा सांसदों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं। इसका दावा एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और नेशनल इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, राज्यसभा के 33 फीसदी यानी 225 में से 75 सांसद दागी हैं। इन सांसदों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, 18 प्रतिशत यानी 41 सांसदों के खिलाफ गंभीर धाराओं में क्रिमिनल केस दर्ज हैं, जबकि दो सांसदों पर हत्या यानी IPC की धारा 302 के तहत केस दर्ज हैं। वहीं, चार ऐसे राज्यसभा सांसद हैं जिन पर महिलाओं के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं।

---विज्ञापन---

बता दें कि एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और नेशनल इलेक्शन वॉच ने राज्यसभा के 233 में से 225 सांसदों के क्रिमिनल, फाइनेंशियल और अन्य जानकारियों का विश्लेषण किया है। फिलहाल, राज्यसभा में एक सीट खाली है, जबकि तीन सासंदों के शपथपत्र न होने के कारण उनका विश्लेषण नहीं किया गया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर की 4 सीटें अपरिभाषित हैं।

एफिडेविट के आधार पर किया गया है एनालिसिस

ये विश्लेषण राज्यसभा चुनावों और उसके बाद हुए उपचुनावों से पहले कैंडिडेट्स की ओर से पेश किए गए शपथपत्रों पर बेस्ड है। हाल ही में खत्म हुए राज्यसभा चुनाव (जुलाई 2023) के 11 नवनिर्वाचित सांसदों की डिटेल भी इस रिपोर्ट में शामिल है।

---विज्ञापन---
पार्टी कुल राज्यसभा

सांसद

आपराधिक मामले वाले

सांसद

BJP 85 23 (27%)
INC 30 12 (40%)
TMC 13 4 (31%)
RJD 6 5 (83%)
CPI (M) 5 4 (80%)
AAP 10 3 (30%)
YSR Cong 9 3 (33%)
NCP 3 2 (66%)

 

क्रिमिनल रिकार्ड वाले सांसदों की संख्या

  • राज्यसभा के वर्तमान सासंदों (225) में से 33 प्रतिशत (75) ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
  • राज्यसभा के वर्तमान सासंदों (225) में से 18 प्रतिशत (41) ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
  • राज्यसभा के वर्तमान सासंदों (225) में से 2 ने अपने ऊपर हत्या (IPC-302) से संबंधित मामले घोषित किए हैं।
  • राज्यसभा के वर्तमान सासंदों (225) में से 4 ने अपने ऊपर हत्या का प्रयास (IPC-307) से संबंधित मामले घोषित किए हैं।
  • महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित मामले घोषित करने वाले चार सांसद हैं। इनमें कांग्रेस के सांसद केसी वेणुगोपाल के ऊपर रेप (IPC-376) से संबंधित मामला दर्ज है।
  • राज्यसभा में पार्टी वाइज बात की जाए तो भाजपा के 85 में से 23 यानी 27 फीसदी, कांग्रेस के 30 में से 12 यानी 40 फीसदी, टीएमसी के 13 में से 4 यानी 31 फीसदी, राजद के 6 में से 5 यानी 83 फीसदी, सीपीआई (एम) के 5 में से 4 यानी 80 फीसदी, आम आदमी पार्टी के 10 में से 3 यानी 30 फीसदी, वाईएसआरसीपी के 9 में से 3 यानी 33 फीसदी और एनसीपी के 3 में से 2 यानी 67 फीसदी सांसदों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं।
  • राज्यसभा के वर्तमान सांसदों की ओर से अपने ऊपर घोषित गंभीर आपराधिक मामलों की बात की जाए तो भाजपा के 85 में से 12 यानी 14 फीसदी, कांग्रेस के 30 में से 8 यानी 27 फीसदी, टीएमसी के 13 में से 2 यानी 15 फीसदी, राजद के 6 में से 3 यानी 30 फीसदी, सीपीआई (एम) के 5 में से 2 यानी 40 फीसदी, आम आदमी पार्टी के 10 में से एक यानी 10 फीसदी, वाईएसआरसीपी के 9 में से 3 यानी 33 फीसदी और एनसीपी के 3 में से एक यानी 33 फीसदी सांसद शामिल हैं।

Rajya Sabha MP Criminal Case ADR Report BJP congress tmc aap sansad

क्या है गंभीर आपराधिक मामलों के लिए मापदंड

  • पांच साल या उससे अधिक सजा वाले अपराध
  • गैर जमानती अपराध
  • चुनाव से संबंधित अपराध (धारा 171 अथवा रिश्वतखोरी)
  • सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने से संबंधित अपराध
  • हमला, हत्या, अपहरण, बलात्कार से संबंधित अपराध
  • लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में उल्लेखित अपराध (धारा 8)
  • भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम कानून के तहत अपराध
  • महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित अपराध

किस राज्य में कितने आपराधिक रिकार्ड वाले सांसद

महाराष्ट्र के 19 में से 12 यानी 63 प्रतिशत, बिहार के 16 में से 10 यानी 63 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश के 30 में से 7 यानी 23 प्रतिशत, तमिलनाडु के 18 में से 6 यानी 33 प्रतिशत, केरल के 9 में 6 यानी 67 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल के 16 में से 5 सांसदों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

नोट- ADR रिपोर्ट में दी गई जानकारी वोटर्स को जागरुक करने के उद्देश्य से दी गई है। सांसदों की ओर से दी गई जानकारी इस विश्लेषण का सोर्स है, जो www.adrindia.org, www.myneta.info पर मौजूद है।

राज्यसभा में पार्टी वाइज सासंदों की स्थिति

BJP- 85
INC- 30
AITC- 13
AAP- 10
DMK- 10
YSRCP- 9
BJD- 9
TRS- 7
RJD- 6
JD(U)- 5
CPI(M)- 5
AIADMK- 4
SP- 3
IND- 3
NCP- 3
Shiv Sena (UBT)- 3
JMM- 2
CPI- 2
NCP (Ajit Pawar)- 1
IUML- 1
RLD- 1
Pattali Makkal Katchi- 1
Tamil Maanila Congress (Moopanar)- 1
JD(S)- 1
RPI(A)- 1
Kerala Congress (M)- 1
SDF- 1
TDP- 1
AGP- 1
NPP- 1
BSP- 1
MDMK- 1
Mizo National Front- 1
United Peoples Party Liberal- 1

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 19, 2023 07:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें