Railways Minister Ashwini Vaishnaw in Train: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को अचानक ट्रेन के अंदर देख यात्री चौंक गए। गुरुवार को रेल मंत्री छठ पूजा की तैयारियों को देखने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। इस दौरान वह एक ट्रेन के अंदर भी गए। उन्होंने यात्रा कर रहे लोगों से बातचीत की।
बाद में उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “त्योहारों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। सारी योजना महीनों पहले बनाई गई थी। पुलिस और डॉक्टरों की तैनाती ठीक से की गई है। मैंने यात्रियों से बातचीत की है और वे व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं।” रेल मंत्री ने ये भी कहा कि पिछले साल की तुलना में लगभग 3 गुना अधिक ट्रेनों की व्यवस्था की गई है।
#WATCH | Union Railways Minister Ashwini Vaishnaw takes stock of New Delhi Railway Station and interacts with passengers here. pic.twitter.com/9EwSRIhjNy
— ANI (@ANI) November 16, 2023
---विज्ञापन---
यूपी बिहार जाने वाले कई ट्रेनों में आग लगने की घटना भी सामने आई है। इस बारे में रेल मंत्री ने कहा कि कई पैसेंजर्स के पास में पटाखे थे। जबकि इटावा की घटना के बारे में पता चला कि शायद डस्टबिन में सिगरेट फेंकने से आग लग गई थी। मैं यात्रियों से ये अपील करूंगा कि कोई भी ऐसी चीज न करें जिससे ट्रेन या अन्य यात्रियों को नुकसान हो।
#WATCH | Delhi: Union Minister Ashwini Vaishnaw says, "Special arrangements have been made for the festivals. All the planning was done months back. Police deployment, doctors deployment have been done properly. I have interacted with the passengers, and they are satisfied with… pic.twitter.com/FoENVtSG1Q
— ANI (@ANI) November 16, 2023
बता दें कि इटावा में नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस का कोच पूरी तरह से जल गया था। इसके बाद 16 ट्रेनें रोक दी गईं। वहीं कई जगह पर छठ पूजा के चलते ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ चल रही है। लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि रेलवे ने छठ पूजा के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, लेकिन इसके बावजूद भारी भीड़ के चलते अवस्थाएं हो रही हैं। यात्रियों को एक एक सीट के लिए जद्दोजहद करते देखा जा सकता है। छठ पूजा का त्यौहार 17 नवंबर से शुरू होकर 20 नवंबर तक चलेगा।
ये भी पढ़ें: यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दे, सभी को मिलेगी कन्फर्म टिकट, रेलवे ने दी गुडन्यूज- कब मिलेगा तोहफा?