इजरायल की राजधानी यरुशलम में सोमवार को हुए आतंकवादी हमले में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। दो बंदूकधारियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर यरुशलम में निर्दोष नागरिकों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा की , ‘हम आज यरुशलम में निर्दोष नागरिकों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा करता है और आतंकवाद के प्रति अपनी शून्य सहनशीलता की नीति पर अडिग है।’
4 लोगों की मौत, 20 लोग घायल
इजरायल द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए गए यरुशलम शहर में दो बंदूकधारियों ने इजरायल नागरिकों पर भीषण हमला किया, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 20 इजरायली नागरिक घायल हैं, जिनमें से 6 की हालत बेहद गंभीर है। इजरायल के कट्टरपंथी नेता और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्वीर घटनास्थल पर पहुंचे हैं। पश्चिमी यरुशलम में कुछ अवैध इजरायली बस्तियाँ अगले आदेश तक बंद रहेंगी।