---विज्ञापन---

देश

‘गरीबों और मध्यम वर्ग को डबल राहत’, पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा- सपनों को पूरा करना होगा आसान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में देश को 'जीएसटी बचत उत्सव' की बधाई दी और बताया कि गरीबों, नव-मध्यम वर्ग और मध्यम वर्ग को अब डबल लाभ मिलेगा. पीएम ने कहा कि 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकलकर नव-मध्यम वर्ग का हिस्सा बने हैं. सरकार ने इस वर्ग को ध्यान में रखते हुए 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया है. साथ ही, जीएसटी दरों में कटौती से रोजमर्रा की चीजें सस्ती होंगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 21, 2025 17:48
Narendra Modi
देश को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ‘जीएसटी बचत उत्सव’ की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अब देश के गरीबों और मिडिल क्लास के लोगों को डबल फायदा मिलने वाला है. प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले ग्यारह वर्षों में देश के 25 करोड़ लोगों ने गरीबी से उबरते हुए एक नया मुकाम हासिल किया है. यह वर्ग अब नव-मध्यम वर्ग के रूप में उभर कर आया है और देश की प्रगति में अहम भूमिका निभा रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि इस नव-मध्यम वर्ग की अपनी आकांक्षाएं और सपने हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस साल 12 लाख रुपये तक की आय को कर-मुक्त कर दिया है. यह एक बड़ा उपहार है, जिससे मध्यम वर्ग के जीवन में सरलता और सुविधा आई है.

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि अब गरीबों, नव-मध्यम वर्ग और पारंपरिक मध्यम वर्ग तीनों को डबल लाभ मिल रहा है. एक ओर आयकर छूट का फायदा, और दूसरी ओर जीएसटी में कटौती से रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो रही हैं. इससे आम नागरिकों के लिए अपने सपने पूरे करना और भी आसान हो जाएगा.

First published on: Sep 21, 2025 05:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.