---विज्ञापन---

पीएम मोदी 10 फरवरी को यूपी-महाराष्ट्र का दौरा करेंगे, इन नए प्रोजेक्ट्स को दिखाएंगे हरी झंडी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन करने के लिए 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश के दौरे पर जाएंगे। इसके बाद वह मुंबई में वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के लिए महाराष्ट्र रवाना होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पीएम मोदी सुबह करीब 10 बजे लखनऊ जाएंगे जहां वह ग्लोबल […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 9, 2023 12:02
Share :
world most popular leader 2023,world leader,pm modi, Morning Consult

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन करने के लिए 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश के दौरे पर जाएंगे। इसके बाद वह मुंबई में वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के लिए महाराष्ट्र रवाना होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पीएम मोदी सुबह करीब 10 बजे लखनऊ जाएंगे जहां वह ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन करने के साथ इन्वेस्ट यूपी 2.0 का शुभारंभ करेंगे। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 10-12 फरवरी तक निर्धारित है। पीएम मोदी इसके बाद छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में दो वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ करने के लिए मुंबई जाएंगे।

महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी

मुंबई-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन और मुंबई-साईंनगर शिरडी वंदे भारत दो ऐसी ट्रेनें हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई से हरी झंडी दिखाएंगे। विशेष रूप से मुंबई-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन देश की 9वीं वंदे भारत ट्रेन होगी, जो सोलापुर में सिद्धेश्वर, सोलापुर के पास अक्कलकोट, तुलजापुर, पंढरपुर और पुणे के पास आलंदी जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों की यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी। मुंबई-साईनगर शिरडी वंदे भारत ट्रेन देश की 10वीं वंदे भारत ट्रेन होगी। यह महाराष्ट्र में नासिक, त्र्यंबकेश्वर, साईंनगर शिर्डी और शनि सिंगणापुर जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों की कनेक्टिविटी में भी सुधार करेगी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए राज्यसभा में खरगे-धनखड़ के बीच नोंकझोंक: मशीन से नोट गिनने के आरोप पर सभापति का मजेदार सवाल, पीएम मोदी भी हंस पड़े

कुरार अंडरपास को भी लोगों को समर्पित करेंगे

प्रधानमंत्री मुंबई में सांताक्रूज चेंबूर लिंक रोड (SCLR) और कुरार अंडरपास को भी लोगों को समर्पित करेंगे। कुर्ला से वकोला तक और कुर्ला में एमटीएनएल जंक्शन, बीकेसी से एलबीएस फ्लाईओवर तक नवनिर्मित एलिवेटेड कॉरिडोर शहर में पूर्व-पश्चिम कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा। ये वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे को ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से जोड़ते हैं जिससे पूर्वी और पश्चिमी कनेक्ट होते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए Reels का ट्रेंड बना UP Police की मुसीबत, जारी करनी पड़ी स्टाफ के लिए यह पॉलिसी

सैफी अकादमी के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे

कुरार अंडरपास वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (WEH) पर यातायात को आसान बनाने और WEH के मलाड और कुरार को जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण है। इससे भारी भरकम ट्रैफिक से भी मुक्ति मिलेगी। पीएम मोदी मुंबई के मरोल में अलजामिया-तुस-सैफियाह (सैफी अकादमी) के नए परिसर का भी उद्घाटन करेंगे। अलजामिया-तुस-सैफिया दाऊदी बोहरा समुदाय का प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है।

और पढ़िए देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 08, 2023 11:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें