---विज्ञापन---

राज्यसभा में खरगे-धनखड़ के बीच नोंकझोंक: मशीन से नोट गिनने के आरोप पर सभापति का मजेदार सवाल, पीएम मोदी भी हंस पड़े

Parliament Session: बजट सत्र का आज 8वां दिन था। बुधवार की सुबह राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच नोंकझोंक हो गई। इस दौरान कभी ठहाके लगे तो कभी सभापति ने शायराना अंदाज में खरगे को जवाब दिया। नोंकझोंक इस बात से शुरू […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Feb 9, 2023 11:34
Share :
Parliament Session, Kharge Vs Dhankhar, Rajya Sabha, Narendra Modi, Pm Modi, Rahul Gandhi, Mallikarjun Kharge, Jagdeep Dhankhar, BJP Government, Gautam Adani, Hindenburg
खरगे ने कहा कि अगर घोटाला करने वाले पाक साफ निकले तो इन्हें माला पहनाएंगे।

Parliament Session: बजट सत्र का आज 8वां दिन था। बुधवार की सुबह राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच नोंकझोंक हो गई। इस दौरान कभी ठहाके लगे तो कभी सभापति ने शायराना अंदाज में खरगे को जवाब दिया।

नोंकझोंक इस बात से शुरू हुई…

दरअसल, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद कथित घोटाले की बात को लेकर अदाणी मामले पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि एक आदमी 12 लाख करोड़ पर कब्जा करके बैठा है। इस पर सभापति ने कहा कि फिर कब्जा…। JPC (Joint Parliamentary Committee) बनाइए। खरगे ने कहा कि 12 लाख करोड़ से लेकर हिंडनबर्ग तक सब जांच में सामने आ जाएगा। अगर घोटाला करने वाले पाक साफ निकले तो इन्हें माला पहनाएंगे।

---विज्ञापन---

खरगे ने सभापति जगदीप खरगे की तरफ अपनी बात मोड़ते हुए कहा कि आपकी कुछ बातें बताऊं। आपने मुझसे कहा था कि शुरू-शुरू में मैं हाथ से पैसे गिनता था। फिर मशीन से पैसे गिनने लगा। इस पर सभापति ने खरगे को रोका और कहा कि हाथ जोड़ता हूं। मैंने कभी पैसे मशीन से गिनने की बात नहीं की थी। क्या अब मुझ पर भी JPC बैठाएंगे? यह सुनते ही पूरा सदन ठहाके लगाने लगा। पीएम मोदी भी हंस पड़े।

मोदीजी के पास डराने के लिए बहुत सारे हथियार

खरगे ने कहा, मोदी जी, आपके पास डराने के बहुत सारे हथियार हैं। अगर कहीं जनता से चुनी हुई सरकार बनती है, आपको बहुमत नहीं मिलता या आपके मन मुताबिक सरकार नहीं बनती। आप ED और CBI जैसी ऑटोनॉमस एजेंसियों का इस्तेमाल कर सरकार बना लेते हैं। एक दो सरकार कम बनी तो क्या होगा। कहीं न कभी चाबी फिराकर आप लोग पार्टी में ले आते हो। कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, मणिपुर और गोवा की सरकार। कितने सबूत हैं।

इस पर सभापति ने खरगे से कहा कि बिना आधार के ऐसे बयान नहीं दिए जाने चाहिए। ऐसे बयानों से संस्थानों की गरिमा गिरती है। आज की कार्यवाही पूरी होने तक इसका आधार बताइए।

सभापति ने खरगे को शेर से दिया जवाब

खरगे के बयान के बाद सभापति ने शेर पढ़ा। उन्होंने कहा, ‘उम्र भर गालिब यही भूल करता रहा, धूल चेहरे पर थी आइना साफ करता रहा। ऑथेंटिकेशन की जो बात कही है तो इसलिए कहा कि न खाता न बही, जो मैं कहूं, वह सही। यह मैं नहीं होने दे सकता।

यह भी पढ़ें: Mallikarjun Kharge: पीएम मोदी पर बयान देकर बुरे फंसे खड़गे, राज्यसभा अध्यक्ष बोले- ये आपको शोभा नहीं देता

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 08, 2023 08:44 PM
संबंधित खबरें