NDA Vs INDIA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का नया नाम रखा है। जिसका मतलब नया भारत, विकसित राष्ट्र, भारत के लोगों की आकांक्षा है। यह विपक्षी गठबंधन द्वारा अपना नाम INDIA (भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन) रखने के कुछ घंटों बाद आया।
दिल्ली में एनडीए नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पूर्व एनडीए नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, बालासाहेब ठाकरे और प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि दी और कहा कि गठबंधन के लिए यह राष्ट्र पहले, राष्ट्र की सुरक्षा पहले, लोगों का सशक्तिकरण, प्रगति सबसे पहले है।
उन्होंने कहा कि एनडीए क्षेत्रीय आकांक्षाओं का एक सुंदर इंद्रधनुष है। इसलिए राज्यों के विकास के माध्यम से राष्ट्र का विकास ऐसे समय में जब हम एक विकसित भारत के लिए काम कर रहे हैं, एनडीए ‘सबका प्रयास’ की भावना दिखाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
#WATCH NDA का मतलब है N-न्यू इंडिया, D- विकसित राष्ट्र, A- लोगों की आकांक्षा। आज युवा, महिलाएं, मध्यम वर्ग, दलित और वंचितों को NDA पर भरोसा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/CTK2xoDUTU
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2023
ये है NDA का फुल फॉर्म
N- New India (नया भारत)
D- Developed Nation (विकसित राष्ट्र)
A- Aspiration of the people of India (भारत के लोगों की आकांक्षा)
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता की मजबूरी के लिए वंशवाद की राजनीति पर आधारित और जातिवाद और क्षेत्रवाद को ध्यान में रखकर बनाया गया गठबंधन देश के लिए बहुत हानिकारक है।
‘1990 के दशक में कांग्रेस ने देश में अस्थिरता लाने के लिए गठबंधन का सहारा लिया। उन्होंने सरकारें बनाईं और सरकारें गिराईं। इसी अवधि में 1998 में एनडीए का गठन हुआ था। इसका गठन किसी के खिलाफ या किसी को सत्ता से हटाने के लिए नहीं किया गया था, बल्कि इसका गठन देश में स्थिरता लाने के लिए किया गया था।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘जब हम विपक्ष में थे, तब भी हमने रचनात्मक राजनीति की और नकारात्मक राजनीति नहीं की। हमने सरकार का विरोध किया और उनके घोटालों को सामने लाया लेकिन हमने कभी जनादेश का अपमान नहीं किया। सरकारों का विरोध करने के लिए हमने कभी विदेशी मदद नहीं मांगी।’
यह भी पढ़ें: NDA Meeting: हमने कभी नकारात्मक राजनीति नहीं की, PM मोदी ने कसा विपक्ष पर तंज