Global Buddhist Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आग वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी का यहां संबोधन भी होगा। केन्द्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री जी.के. रेड्डी ने बताया कि पीएम मोदी 20 अप्रैल को नई दिल्ली में पहले वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
संस्कृति मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (IBC) के सहयोग से 20-21 अप्रैल को अशोक होटल में इस वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन (GBS) की मेजबानी करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र सरकार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है और केन्द्र सरकार ने यह निर्णय किया है कि पहला अंतरराष्ट्रीय वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन भारत में आयोजित किया जाएगा।
और पढ़िए – मोदी कैबिनेट: नेशनल क्वांटम मिशन के लिए 6 हजार करोड़ का बजट पास, पायरेसी को लेकर सिनेमेटोग्राफ एक्ट 2023 को मंजूरी
.@MinOfCultureGoI in collaboration with @IbcWorldOrg is organizing The Global Buddhist Summit 2023.
Hon'ble PM Shri @narendramodi to address the inaugural session tomorrow
---विज्ञापन---20th April, 2023
10:00 am
Details: https://t.co/kDEm2D5Zis pic.twitter.com/BzQrP7xfi2
— G Kishan Reddy (Modi Ka Parivar) (@kishanreddybjp) April 19, 2023
पहली बार विभिन्न देशों के प्रमुख बौद्ध भिक्षु आएंगे भारत
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पहली बार विभिन्न देशों के प्रमुख बौद्ध भिक्षु भारत आयेंगे और इस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस शिखर सम्मेलन में बौद्ध दर्शन और विचार की मदद से समकालीन चुनौतियों से निपटने के बारे में चर्चा होगी। विश्व बौद्ध शिखर सम्मेलन का विषय “समकालीन चुनौतियों का जवाब: प्रथाओं के लिए दर्शन” है।
शिखर सम्मेलन, बौद्ध और सार्वभौमिक चिंताओं के संबंध में वैश्विक बौद्ध धम्म नेतृत्व और विद्वानों को एक साथ लाने का एक प्रयास है, ताकि इन मामलों को सामूहिक रूप से संबोधित करने के लिए नीतिगत इनपुट प्रस्तुत किया जा सके। शिखर सम्मेलन में चर्चा इस बात का पता लगाएगी कि कैसे बुद्ध धम्म के मौलिक मूल्यों से समकालीन परिस्थितियों में प्रेरणा और मार्गदर्शन प्राप्त किये जा सकते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि इस शिखर सम्मेलन में लगभग 30 देशों के प्रतिनिधि और विदेशों के लगभग 171 प्रतिनिधि और भारतीय बौद्ध संगठनों के 150 प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन में एनसीआर क्षेत्र के लगभग 200 व्यक्ति भी भाग लेंगे, जिनमें विदेशी दूतावासों के 30 से अधिक राजदूत शामिल हैं।
चार विषयों पर होगी चर्चा
सम्मेलन में शामिल होने वाले प्रतिनिधि आज के प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे और इसके समाधानों की खोज करेंगे।
चर्चाएं इन चार विषयों के तहत होंगी:
1. बुद्ध धम्म और शांति
और पढ़िए – समलैंगिक शादियों को मान्यता की मांग वाली याचिकाओं पर SC में सुनवाई जारी, केंद्र सरकार ने किया है विरोध
2. बुद्ध धम्म: पर्यावरणीय संकट, स्वास्थ्य और स्थिरता
3. नालंदा बौद्ध परंपरा का संरक्षण
4. बुद्ध धम्म तीर्थयात्रा, जीवंत विरासत और बुद्ध अवशेष: दक्षिण, दक्षिण-पूर्व और पूर्वी एशिया के देशों के साथ भारत के सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंधों का एक सुदृढ़ आधार।