---विज्ञापन---

मोदी कैबिनेट: नेशनल क्वांटम मिशन के लिए 6 हजार करोड़ का बजट पास, पायरेसी को लेकर सिनेमेटोग्राफ एक्ट 2023 को मंजूरी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को दिल्ली में हुए केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग में दो अहम प्रस्तावों को पास किया गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि पायरेसी को रोकने के लिए आने वाले सत्र में सिनेमेटोग्राफ एक्ट 2023 लाया जाएगा। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि नेशनल […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 20, 2023 11:07
Share :
Narendra Modi Cabinet, Film Priracy, National Quantum Mission, Anurag Thakur, Jitendra Singh
Union Minister Anurag Thakur

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को दिल्ली में हुए केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग में दो अहम प्रस्तावों को पास किया गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि पायरेसी को रोकने के लिए आने वाले सत्र में सिनेमेटोग्राफ एक्ट 2023 लाया जाएगा।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि नेशनल क्वांटम मिशन को मंजूरी दी गई है। इसके लिए 6003 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है।

---विज्ञापन---

अनुराग ठाकुर ने बताया कि पायरेसी पर रोक लगाने के लिए लंबे समय से मांग चल रही थी। सिनेमेटोग्राफ एक्ट 2023 में कड़े कानून बनाए जाएंगे और इससे फिल्म जगत, कलाकारों और प्रशंसकों को काफी फायदा पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत ने 1763 चिकित्सकों को दिलाई शपथ, बोले- राजस्थान के स्वास्थ्य माॅडल की देश में हो रही तारीफ

2031 तक के लिए क्वांटम मिशन

केंद्रीय कैबिनेट में नेशनल क्वांटम मिशन को भी मंजूरी मिली है। इसकी समय सीमा 2023-24 से 2030-31 तक रहेगी। क्वांटम तकनीकी फिजिक्स की एक ब्रांच है। इस तकनीक में एक नॉर्मल कंप्यूटर से कई गुना अधिक डेटा कई गुना कम समय में प्रोसेस कर सकता है। इस तकनीक का इस्तेमाल संचार, स्वास्थ्य, फार्मा, फाइनेंस, उर्जा, रक्षा और डेटा सिक्योरिटी मामलों में किया जा सकता है।

और पढ़िए – Global Buddhist Summit: प्रधानमंत्री मोदी आज ग्लोबल बौद्ध शिखर सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन, कई देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

चार अलग-अलग हब बनाए जाएंगे

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि क्वांटम मिशन के लिए चार अलग-अलग हब बनाए जाएंगे। इनका संचालन विज्ञान एवं तकनीक विभाग के मिशन डायरेक्टर करेंगे। मिशन को दिशा निर्देश देने के लिए एक गवर्निंग बॉडी होगी।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 19, 2023 04:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें