Parliament Monsoon Session 2nd Day Live: संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो चुका है। शुक्रवार को दूसरे दिन की कार्यवाही में विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही सोमवार (24 जुलाई) तक के लिए स्थगित कर दी गई है। बता दें कि शुक्रवार ये कार्यवाही पहले 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई थी।
बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए मणिपुर हिंसा से जुड़े वीडियो के बाद संसद में पहले दिन गुरुवार को हंगामा हुआ। विपक्ष ने सदन में मणिपुर हिंसा को लेकर चर्चा की मांग की थी। आज यानी शुक्रवार को संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन (Parliament Monsoon Session 2nd Day Live) भी विपक्ष ने जमकर हंगामा किया।
#MonsoonSessionofParliament | Lok Sabha adjourned till 11am, Monday (July 24) pic.twitter.com/w6e5Oz9zjp
— ANI (@ANI) July 21, 2023
---विज्ञापन---
रक्षा मंत्री बोले- विपक्ष मणिपुर पर उतना गंभीर नहीं है जितना होना चाहिए
मणिपुर के हालात पर लोकसभा में हंगामे के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मणिपुर की घटना निश्चित रूप से बहुत गंभीर है। स्थिति को समझते हुए पीएम ने खुद कहा है कि मणिपुर में जो हुआ उसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। पीएम ने कहा है कि घटना पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#WATCH | Amid the uproar in Lok Sabha over the Manipur situation, Defence Minister Rajnath Singh said, "Manipur incident is definitely very serious and understanding the situation, PM himself has said that what happened in Manipur has put the entire nation to shame. PM has said… pic.twitter.com/QHW1KHfg0q
— ANI (@ANI) July 21, 2023
राजनाथ सिंह ने कहा कि हम मणिपुर पर संसद में चर्चा चाहते हैं। मैंने यह सर्वदलीय बैठक में कहा था। मैं इसे संसद में दोहराता हूं कि हम मणिपुर पर सदन में चर्चा चाहते हैं, लेकिन मैं देख रहा हूं कि कुछ राजनीतिक दल हैं जो अनावश्यक रूप से यहां ऐसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं ताकि मणिपुर पर चर्चा ही न हो सके। मैं स्पष्ट रूप से आरोप लगा रहा हूं कि यह विपक्ष मणिपुर पर उतना गंभीर नहीं है जितना उन्हें होना चाहिए।
Lok Sabha adjourned till 12 noon, amid uproar in the House over Manipur issue, minutes after proceedings began on the second day of the #MonsoonSession pic.twitter.com/A82Njh3hav
— ANI (@ANI) July 21, 2023
अर्जुन मेघवाल ने की ये अपील
केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि मैं विपक्ष से अपील करना चाहूंगा कि वे बार-बार अपना रुख न बदलें और राजनीति में शामिल न हों, क्योंकि यह महिलाओं की गरिमा, उत्तर-पूर्व और सीमावर्ती राज्य से जुड़ा एक बहुत ही संवेदनशील मामला है। मुझे लगता है कि संसद सत्र चलना चाहिए, क्योंकि हम इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं।
#WATCH | "I would like to make an appeal to the opposition to not change their stand repeatedly and not indulge into politics as it is a very sensitive matter related to women's dignity, north-east and border state…I think the parliament session should run as we're ready to… pic.twitter.com/gcFB2Tp7N8
— ANI (@ANI) July 21, 2023
संसदीय कार्यमंत्री बोले- अध्यक्ष के निर्देश पर होगी चर्चा
मणिपुर मुद्दे पर संसद में हंगामे पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अध्यक्ष जब भी निर्देश देंगे हम चर्चा के लिए तैयार हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आधिकारिक तौर पर अध्यक्ष और सभापति से कहा है कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं। विपक्ष के लिए नई मांग लाना और चर्चा में बाधा डालना गलत है। महत्वपूर्ण विधेयक हैं और पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा संसद में व्यापक चर्चा करना चाहती है। विपक्ष सिर्फ एक गलत कहानी बनाने और संसद की कार्यवाही को बाधित करने की कोशिश करता है।
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सत्ता पर साधा निशाना
उधर, मणिपुर की स्थिति पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि इस घटना की तुलना किसी अन्य राज्य से करने से ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता है, वह भी इस समय। पिछले 77-78 दिनों से मणिपुर में अराजकता का माहौल है। उन्होंने कहा कि वहां सरकार और प्रशासन जैसा कुछ नहीं है। कांग्रेस नेता ने पूछा कि इस संदर्भ में जब संसद का मॉनसून सत्र शुरू हुआ, तो क्या संसद के पटल पर बयान देना पीएम का कर्तव्य नहीं था? इसलिए, विपक्ष ने मांग की है कि इस मामले पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा की जाए।
मनीष तिवारी के अलावा कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी बोले कि मैं सिर्फ एक बात खासकर भाजपा, पीएम और अन्य लोगों के लिए कहना चाहूंगा। मणिपुर में हिंसा के दौरान वीभत्स घटनाओं के बाद भी सीएम अपनी कुर्सी पर कैसे टिके हुए हैं?
आप सांसद राघव चड्ढा ने की ये मांग
संसद सत्र में शामिल होने से पहले मणिपुर मुद्दे पर आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि मणिपुर में हिंसा ने हमारी सामूहिक चेतना को झकझोर दिया है। मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह अपनी नींद से जागे और मणिपुर मुद्दे पर चर्चा करे। पूरा देश जानना चाहता है कि मणिपुर में क्या हो रहा है, सरकार ने क्या किया है?… हम चाहते हैं कि मणिपुर में बदनाम सरकार को बर्खास्त किया जाए और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।