ऑपरेशन सिंदूर और एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल अटैक किए। पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर से गुजरात तक बॉर्डर से सटे भारतीय शहरों और गांवों में गोले और मोर्टार दागे। ड्रोन और मिसाइल अटैक किए। देश के सैन्य ठिकानों और एयर बेस को टारगेट किया।
भारतीय सेना ने भी पंजाब, राजस्थान, गुजरात, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर में ब्लैकआउट करके पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। कराची तक मिसाइलों और ड्रोन से जबरदस्त प्रहार किया। पहलगाम आतंकी हमले के बीच दोनों देशों के बीच रिश्ते टूट गए हैं। भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच बीती रात 8 बजे से अब तक क्या-क्या हुआ, आइए 10 पॉइंट में जानते हैं…
यह भी पढ़ें:कटोरा लेकर भीख मांगने निकला ‘कंगाल’ पाकिस्तान, आज IMF की अहम बैठक
दिन में भारत-पाक में टकराव
गुरुवार को दिन में पाकिस्तान ने अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई, भुज में गोले और मोर्टार दागे। भारत ने मिसाइल अटैक करके पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम Awacs को तबाह किया।
रात को ड्रोन-मिसाइल अटैक
पाकिस्तान ने पलटवार करते हुए गुरुवार रात करीब 8 बजे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में ड्रोन और मिसाइल अटैक किए। पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत में 15 शहरों में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें:जम्मू कश्मीर में 7 आतंकी ढेर, सांबा सेक्टर में LOC से घुसपैठ की कोशिश नाकाम
5 राज्यों में ब्लैकआउट
पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल आते देखकर भारत सरकार ने चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में ब्लैकआउट करा दिया। शहरों और कस्बों में हाईअलर्ट घोषित किया।
एयरबेस पर हमले की कोशिश
करीब 5 घंटे तक पाकिस्तान ने उधमपुर, राजौरी, पुंछ, कुपवाड़ा, सतवारी, सांबा, आरएस पुरा, अरनिया, अखनूर, सांबा, कठुआ, बारामूला, उरी में गोले और मोर्टार दागे। पंजाब में होशियारपुर, पठानकोट और राजस्थान में जैसलमेर और पोखरण में ड्रोन-मिसाइल से हमला किया।
पाक ड्रोन और मिसाइल गिराए
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। इंडियन डिफेंस सिस्टम S-400 ने ड्रोन और मिसाइल अटैक को फेल कर दिया। भारतीय सेना ने LOC और इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) पर पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन गिराए हैं।
यह भी पढ़ें:क्या भारत की एयर स्ट्राइक पर पलटवार करेगा पाकिस्तान? जंग छिड़ने के संकेत देते 4 सवाल
पाक के 2 फाइटर जेट ढेर
भारतीय सेना ने L-70 गन, Zu-23mm, शिल्का सिस्टम और अन्य एडवांस एंटी-ड्रोन तकनीक का प्रयोग करके पाकिस्तान के फाइटर जेट JF-17 और F-16 को मार गिराया। इन पर भारतीय सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल से अटैक किया।
7 आतंकी ढेर किए
उरी में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई। 8 घायल हो गए। जम्मू के सांबा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर BSF ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम कर दी। जवानों ने 7 घुसपैठिए ढेर किए हैं।
मुंहतोड़ जवाब देने की चेतावनी
पाकिस्तान का हमला देखकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और इटली के डिप्टी PM से बात की। मंत्री मार्को ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात की और तनाव कम करने की जरूरत पर जोर दिया। पाकिस्तान से आतंकवादी समूहों को किसी भी तरह का समर्थन बंद करने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील दोहराई। जयशंकर ने रुबियो को स्पष्ट किया कि पाकिस्तान हमला करेगा तो भारत करारा जवाब देगा।
यह भी पढ़ें:पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद के सबूत देखें, पाक आर्मी की पोल खोलती News24 की रिपोर्ट
एयरपोर्ट किए गए बंद
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि 24 एयरपोर्ट बंद करके फ्लाइट्स की आवाजाही रोक दी। चंडीगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, लुधियाना, भुंतर, किशनगढ़, पटियाला, शिमला, कांगड़ा – गग्गल, बठिंडा, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, हलवारा, पठानकोट, जम्मू, लेह, मुंद्रा, जामनगर, हीरासर, पोरबंदर, केशोद, कांडला, भुज एयरपोर्ट बंद किया गया है।
स्कूल बंद और छुट्टियां रद्द
जम्मू कश्मीर, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान में स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया गया है। जस्थान, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, दिल्ली के पुलिस कर्मियों, प्रशासनिक अधिकारियों, डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी। अस्पतालों में और फायर ब्रिगेड को अलर्ट किया। लोगों का घरों के अंदर रहने और सहयोग करने के निर्देश जारी किए।