पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गहरा गया। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान से कश्मीर में मारे गए निर्दोषों का बदला और आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। युद्ध विराम होने के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लिया और पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी को 24 घंटे में दिल्ली छोड़ने का आदेश दिया।
विदेश मंत्रालय (MEA) ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए कहा कि भारत सरकार ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को भारत में अपने आधिकारिक दर्जे के अनुरूप गतिविधियों में शामिल होने के कारण अवांछित घोषित कर दिया है। सरकार ने पाकिस्तानी अधिकारी को 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है। इसे लेकर पाकिस्तान हाई कमीशन के राजदूत को डिमार्शे जारी किया गया।
यह भी पढ़ें : Operation Sindoor: एक झटके में LOC पर उड़ा दीं पाकिस्तान की चौकियां, सामने आया Video
पाकिस्तानी अधिकारी अवांछित घोषित
केंद्र की मोदी सरकार ने नई दिल्ली के पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत एक अधिकारी को 'पर्सोना नॉन ग्राटा' (अवांछित व्यक्ति) घोषित किया। आरोप है कि यह पाकिस्तानी अधिकारी अपने दायित्व से बाहर की गतिविधि में लिप्त था और उसे अगले 24 घंटे के अंदर देश छोड़ने को कहा।