---विज्ञापन---

भूकंप प्रभावित तुर्की में एक भारतीय लापता,10 दूरदराज के इलाकों में फंसे, सरकार ने दी जानकारी

नई दिल्ली: तुर्किये और सीरिया में आए भूंकप से हालात बिगड़ गए हैं। अब तक कुल 11,416 लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों की संख्या 40 हजार के करीब हो गई है। इस बीच विदेश मंत्रालय (MEA) ने बुधवार को कहा कि एक भारतीय नागरिक लापता है और दस भूकंप प्रभावित तुर्की के दूरदराज […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Feb 9, 2023 12:08
Share :
Turkey earthquake
Turkey earthquake

नई दिल्ली: तुर्किये और सीरिया में आए भूंकप से हालात बिगड़ गए हैं। अब तक कुल 11,416 लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों की संख्या 40 हजार के करीब हो गई है। इस बीच विदेश मंत्रालय (MEA) ने बुधवार को कहा कि एक भारतीय नागरिक लापता है और दस भूकंप प्रभावित तुर्की के दूरदराज के इलाकों में फंसे हुए हैं। विदेश मंत्रालय के सचिव संजय वर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने तुर्की के अदाना में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।

10 भारतीय फंसे हुए हैं-विदेश मंत्रालय

संजय वर्मा ने कहा-हमने तुर्की के अदाना में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। 10 भारतीय प्रभावित क्षेत्रों के दूरदराज के हिस्सों में फंसे हुए हैं, लेकिन वे सुरक्षित हैं। एक भारतीय नागरिक जो व्यापारिक यात्रा पर था लापता है। हम बेंगलुरु में उसके परिवार और कंपनी के संपर्क में हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए जम्मू-कश्मीर में UP का पूरा परिवार खत्म, 5 लोगों में 3 बच्चे भी शामिल, आतंकी हमला नहीं, कुछ और है वजह

मंत्रालय ने यह भी बताया कि करीब 3,000 भारतीय नागरिक तुर्की में रहते हैं और उन्हें सहायता मांगने वाले 75 लोगों के फोन आए हैं।

और पढ़िए हार्ट अटैक और डायबिटीज से बचना है तो बाजरा खाइए, मोटापा भी घटाने में कारगर

भारत ने भेजी राहत सामग्री

इसके अतिरिक्त भारत ने तुर्की को राहत सामग्री भेजी है, जिसमें चिकित्सा आपूर्ति, एक मोबाइल अस्पताल और विशेष खोज और बचाव दल शामिल हैं। देश को हिला देने वाले विनाशकारी भूकंपों की श्रृंखला के मद्देनजर देश की मदद के लिए दो सी -17 ग्लोबमास्टर सैन्य परिवहन विमानों में सहायता भेजी गई थी।

अधिकारियों ने कहा है कि तुर्की में मौसम की स्थिति खराब है लेकिन राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की टीमें अच्छी तरह से सुसज्जित हैं। विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, “एनडीआरएफ की टीमें आत्मनिर्भर लक्ष्यों के साथ गई हैं। हम स्थानीय आबादी पर और बोझ नहीं बनना चाहते हैं, इसलिए हम 15 दिनों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।”

और पढ़िए देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 08, 2023 08:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें