---विज्ञापन---

देश

Odisha Train Accident: हादसे से प्रभावित दोनों ट्रैक बहाल, ट्रेनों की आवाजाही शुरू, रेल मंत्री ने ली राहत की सांस

नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर में हादसे से प्रभावित जगह पर ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है। बहानागा रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में मालगाड़ी ट्रैक से गुजरी। उसे देख केंद्रीय मंत्री समेत रेलवे स्टाफ ने राहत की सांस ली। रेल मंत्री ने कहा- दोनों ट्रैक को बहाल […]

Author Published By : Pushpendra Sharma Updated: Jun 4, 2023 23:57
odisha train accident ashwini vaishnaw
odisha train accident ashwini vaishnaw

नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर में हादसे से प्रभावित जगह पर ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है। बहानागा रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में मालगाड़ी ट्रैक से गुजरी। उसे देख केंद्रीय मंत्री समेत रेलवे स्टाफ ने राहत की सांस ली। रेल मंत्री ने कहा- दोनों ट्रैक को बहाल कर दिया गया है। 51 घंटे के भीतर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य कर दी गई है। उन्होंने आगे कहा- पूरी टीम ने तत्परता के साथ काम किया। इस भयानक दुर्घटना के बाद दोनों लाइनों की टेस्टिंग की गई है। गाड़ी चलना भी शुरू हो गया है।

सीबीआई जांच का फैसला 

इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की जांच सीबीआई को सौंपने का ऐलान किया। भुवनेश्वर में मीडिया को जानकारी देते हुए रेल मंत्री ने कहा- सभी पहलुओं और प्रशासनिक सुझावों को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने इस पूरे मामले की जांच को सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है।

---विज्ञापन---

275 लोगों की मौत, एक हजार से ज्यादा घायल 

बता दें कि शुक्रवार शाम को ओडिशा के बालासोर में 12481 कोरोमंडल एक्सप्रेस बहानगा बाजार स्टेशन पर मेन लाइन से गुजर रही थी। इसी दौरान वह अप-लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। कोरोमंडल एक्सप्रेस अपनी फुल स्पीड में थी। रेलवे की ओर से कहा गया है कि उसी वक्त डाउन ट्रैक पर 12864 यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस आ गई और कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गई।

इस भयानक हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। इसके साथ ही रेलवे की ओर से रविवार को एक केंद्रीयकृत हेल्पलाइन नंबर 139 जारी किया गया है। इस पर 24 घंटे कॉल करके लोग पीड़ितों या प्रभावितों के बारे जानकारी ले सकते हैं।

First published on: Jun 04, 2023 11:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.