नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर में हादसे से प्रभावित जगह पर ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है। बहानागा रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में मालगाड़ी ट्रैक से गुजरी। उसे देख केंद्रीय मंत्री समेत रेलवे स्टाफ ने राहत की सांस ली। रेल मंत्री ने कहा- दोनों ट्रैक को बहाल कर दिया गया है। 51 घंटे के भीतर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य कर दी गई है। उन्होंने आगे कहा- पूरी टीम ने तत्परता के साथ काम किया। इस भयानक दुर्घटना के बाद दोनों लाइनों की टेस्टिंग की गई है। गाड़ी चलना भी शुरू हो गया है।
सीबीआई जांच का फैसला
इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की जांच सीबीआई को सौंपने का ऐलान किया। भुवनेश्वर में मीडिया को जानकारी देते हुए रेल मंत्री ने कहा- सभी पहलुओं और प्रशासनिक सुझावों को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने इस पूरे मामले की जांच को सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है।
#OdishaTrainAccident | Balasore: Both tracks have been restored. Within 51 hours the train movement has been normalised. Train movement will begin from now: Railways minister Ashwini Vaishnaw pic.twitter.com/cg25EE2ts2
— ANI (@ANI) June 4, 2023
---विज्ञापन---
275 लोगों की मौत, एक हजार से ज्यादा घायल
बता दें कि शुक्रवार शाम को ओडिशा के बालासोर में 12481 कोरोमंडल एक्सप्रेस बहानगा बाजार स्टेशन पर मेन लाइन से गुजर रही थी। इसी दौरान वह अप-लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। कोरोमंडल एक्सप्रेस अपनी फुल स्पीड में थी। रेलवे की ओर से कहा गया है कि उसी वक्त डाउन ट्रैक पर 12864 यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस आ गई और कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गई।
#WATCH | Balasore, Odisha: Train movement resumes in the affected section where the horrific #BalasoreTrainAccident happened that claimed 275 lives. Visuals from Bahanaga Railway station. pic.twitter.com/Onm0YqTTmZ
— ANI (@ANI) June 4, 2023
इस भयानक हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। इसके साथ ही रेलवे की ओर से रविवार को एक केंद्रीयकृत हेल्पलाइन नंबर 139 जारी किया गया है। इस पर 24 घंटे कॉल करके लोग पीड़ितों या प्रभावितों के बारे जानकारी ले सकते हैं।