---विज्ञापन---

Nikki Yadav Murder Case: हत्या के बाद आरोपी साहिल ने मिटाया था सबूत, निक्की यादव के फोन से डिलीट की थी चैट और तस्वीरें

Nikki Yadav Murder Case: दिल्ली के निक्की यादव मर्डर केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की मानें तो आरोपी साहिल ने पूछताछ में खुलासा किया कि 9 फरवरी की रात वह निक्की यादव के साथ कई घंटों तक कार में घूमता रहा। उसके बाद उसने रात 8ः30 बजे से 9ः00 बजे के बीच […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 17, 2023 12:05
Share :
Nikki Yadav Muder Case, sahil gehlot, delhi police, crime branch, delhi police
Nikki Yadav Muder Case

Nikki Yadav Murder Case: दिल्ली के निक्की यादव मर्डर केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की मानें तो आरोपी साहिल ने पूछताछ में खुलासा किया कि 9 फरवरी की रात वह निक्की यादव के साथ कई घंटों तक कार में घूमता रहा। उसके बाद उसने रात 8ः30 बजे से 9ः00 बजे के बीच निगमबोध घाट के पास पार्किंग में ले जाकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या कर व्हाट्सएप चैट किया डिलीट

हत्या के बाद 10 फरवरी को साहिल ने निक्की के फोन से व्हाट्सएप चैट सहित सभी डाटा को डिलीट कर दिया। दिल्ली क्राइम ब्रांच उत्तम नगर,निजामुद्दीन,कश्मीरी गेट के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सूत्राें की मानें तो पुलिस ने मामले की तह तक पहुंचने के लिए निक्की यादव के दिल्ली स्थित घर के पास रहने वाले पड़ोसियों से भी पूछताछ की है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – भिवानी में दिल दहलाने वाली घटना, जली बोलेरो के अंदर मिले दो युवकों के कंकाल, पुलिस का बड़ा दावा

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि साहिल गहलोत नाम के एक शख्स ने 10 फरवरी को सुबह 9 बजे अपनी प्रेमिका निक्की यादव की कथित तौर पर हत्या कर दी, और फिर लगभग 12 घंटे बाद दूसरी महिला से शादी कर ली।शादी करने के तुरंत बाद अगली सुबह 3 बजे उसने अपनी गाड़ी में वापस आकर लाश को फ्रिज में छुपा कर रख दिया। एक ही छत के नीचे रहने वाले साथी की हत्या ने खलबली मचा दी है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – NCW अध्यक्ष रेखा बोलीं- सिर्फ लड़कियां नहीं, परिवार भी जिम्मेदार, लिव-इन-रिलेशनशिप पर दिया बड़ा बयान

क्या कर रही है पुलिस?

दिल्ली पुलिस इस मामले में अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या साहिल गहलोत के परिवार वालों को इस हत्या के बारे में कोई जानकारी थी? क्या परिवार को हत्या के बारे में पता था? क्योंकि साहिल के बयान के मुताबिक निक्की से उसकी लड़ाई साहिल की सगाई के बाद ही शुरू हुई थी जिससे उसने शादी की थी।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 16, 2023 11:56 AM
संबंधित खबरें