NIA Raids: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई की है। NIA ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में 70 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी (NIA raids) की है। जानकारी के मुताबिक, NIA की ये छापेमारी गैंगस्टर और उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर की गई है।
NIA ने 2022 में मामला तब दर्ज किया जब यह सामने आया कि आतंकवादी संगठन और विदेशों में स्थित आतंकवादी तत्व टारगेट किलिंग और हिंसक आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए देश के उत्तरी राज्यों में संगठित आपराधिक गिरोहों के नेताओं और सदस्यों के साथ मिलकर काम कर रहे थे।
और पढ़िए –Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा के जदयू छोड़ने पर सुशील मोदी का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कही ये बात
NIA conducts searches and raids at 70 + places in Punjab, Haryana, Rajasthan, Delhi, Chandigarh, Uttar Pradesh, Gujarat and Madhya Pradesh.
---विज्ञापन---This is regarding a case registered by NIA against gangster and their criminal syndicate. pic.twitter.com/5XqES1ju04
— ANI (@ANI) February 21, 2023
आतंकी-गैंगस्टर-ड्रग तस्कर नेटवर्क स्मगलिंग में जुटा था
जांच में सामने आया था कि आतंकी-गैंगस्टर-ड्रग तस्कर नेटवर्क इंटरस्टेट नेटवर्क के माध्यम से सीमा पार से हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक और आईईडी जैसे आतंकवादी हार्डवेयर की तस्करी में लगा हुआ था। उधर, NIA ने कनाडा स्थित संधू के बारे में जानकारी देने वाले को 15 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है।
NIA ने 15 फरवरी को कनाडा स्थित गैंगस्टर से आतंकवादी बने लखबीर सिंह संधू उर्फ ’लांडा’ की गिरफ्तारी की सूचना देने वाले को 15 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की थी, जो पंजाब में आतंकी मामलों में वांटेड है।
पंजाब का रहने वाला है लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा
पंजाब में तरन तारन का रहने वाला संधू फरार है और 2022 में मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर ग्रेनेड हमले से जुड़े एक मामले में सुरक्षा एजेंसियों की ओर से वांटेड घोषित है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें