बिहार की राजधानी पटना के फ्रेजर रोड स्थित एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है।
https://x.com/ANI/status/1795829567288189127
---विज्ञापन---
Aaj Ki Taaza Khabar: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की अहम खबर की बात करें तो बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार के मर्डर केस में अहम सुराग हाथ लगे हैं। जिस फ्लैट में उनकी हत्या की गई है, उसी फ्लैट के सेप्टिक टैंक में मानव मांस और बाल मिले हैं। दूसरी अहम खबर ओडिशा में हुआ बस हादसा है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा फिरिंगिया के पास मंगलवार देर रात हुआ। इसके अलावा आज दिनभर की खबरों के ताजा और लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
बिहार की राजधानी पटना के फ्रेजर रोड स्थित एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है।
https://x.com/ANI/status/1795829567288189127
बिहार के आरा में केंद्रीय मंत्री और आरा लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी आरके सिंह के चुनाव प्रचार वाहन पर नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास कथित तौर पर हमला किया गया। ड्राइवर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। कथित हमले के समय आरके सिंह मौजूद नहीं थे।
#watch | Arrah, Bihar: Union Minister and NDA candidate from Arrah Lok Sabha constituency RK Singh's election campaign vehicle was allegedly attacked near the market committee under the Nawada police station area. A case has been registered on the complaint of the driver. RK… pic.twitter.com/nA0GPo3iJt
— ANI (@ANI) May 29, 2024
देवरिया में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 4 जून को सुबह 7 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी। दोपहर 1 बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी। दोपहर 3 बजे राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराएंगे। 6 जून के लिए उनकी टिकटें बुक हो गई हैं और वे छुट्टियां मनाने बैंकॉक-थाईलैंड जाएंगे।
https://twitter.com/ANI/status/1795825228649820628
केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने गाजीपुर में रोड शो किया।
https://twitter.com/ANI/status/1795808325201801426
बिहार के पटना साहिब में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आजादी के बाद नरेंद्र मोदी सरकार 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में सफल रही है। पूरी दुनिया मानती है कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश है। अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का कद बढ़ा है। विपक्ष के नेता देश को गुमराह कर रहे हैं। उनके पास कोई वास्तविक मुद्दा नहीं है। वे जनता को गुमराह करके उनका समर्थन हासिल करना चाहते हैं।
#watch | Patna, Bihar: Addressing a public meeting in Patna Sahib, Defence Minister Rajnath Singh says," Post-Independence, Narendra Modi government has been successful in bringing 25 crore people out of poverty….The entire world acknowledges that India is the country with the… pic.twitter.com/UWVUhAQZRr
— ANI (@ANI) May 29, 2024
रायपुर के गोंदवारा में एक कार्टन फैक्ट्री में आग लगने से 2 महिलाओं की मौत हो गई। आग बुझाने का काम जारी है।
#watch | Chhattisgarh: 2 women died after a fire broke out at a carton factory in Gondwara, Raipur. Firefighting operation underway pic.twitter.com/ZwSglRCIR9
— ANI (@ANI) May 29, 2024
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल द्वारा चुनाव आयोग से मुलाकात पर वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि "हमने चुनाव आयोग से कहा है कि 48 घंटे के मौन काल में किसी को भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रचार करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। कोई भी नेता कुछ भी करे, हमें उससे कोई आपत्ति नहीं है। चाहे वे मौन व्रत रखें या कुछ और, मौन काल में अप्रत्यक्ष प्रचार नहीं होना चाहिए। हमने शिकायत की है कि प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की है कि वे 30 मई की शाम से मौन व्रत पर बैठेंगे। मौन काल 30 मई को शाम 7 बजे से 1 जून तक रहेगा। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। ये या तो प्रचार जारी रखने या खुद को सुर्खियों में बनाए रखने के हथकंडे हैं। हमने चुनाव आयोग से कहा है कि उन्हें इसे (मौन व्रत) 1 जून की शाम 24-48 घंटे बाद शुरू करना चाहिए। लेकिन अगर वे इसे कल शुरू करने पर जोर देते हैं, तो इसे प्रिंट या ऑडियो-विजुअल मीडिया द्वारा प्रसारित करने से रोका जाना चाहिए।
#watch | Delhi: On Congress delegation meeting the ECI, Senior advocate Abhishek Manu Singhvi says, "We told the Election Commission, that during the silence period of 48 hours, no one should be allowed to campaign, directly or indirectly. We have no objection to whatever any… pic.twitter.com/yzLsr7av89
— ANI (@ANI) May 29, 2024
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में एक कागज पर लिखकर दिया कि बीजेपी इस बार के चुनाव में 200 से कम सीटें जीतेगी और इंडी गठबंधन को 300 सीटें आएंगी।
ओडिशा के केंद्रपाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग नवीन पटनायक के शुभचिंतक हैं, आज वे उनकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर चिंतित हैं। नवीन पटनायक को दशकों से जानने वाले कई लोगों ने मुझे बताया कि वे कई कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। उन्हें यह भी संदेह है कि उनके स्वास्थ्य में अचानक गिरावट के पीछे कोई साजिश हो सकती है। बीजेपी इस बात को लेकर बेहद गंभीर हैए पार्टी ने फैसला किया है कि यहां बीजेपी की सरकार बनने के बाद इस मुद्दे पर जांच कराई जाएगी। इसकी जांच के लिए एक विशेष समिति बनाई जाएगी और सच्चाई सामने लाएगी।
#watch | Addressing a public meeting in Kendrapara, Odisha, Prime Minister Narendra Modi says, "Those who are the well-wishers of Naveen Patnaik, today they are worried about his health conditions...Several people who have known Naveen Patnaik for decades told me that he is… pic.twitter.com/0RcOEKxIBa
— ANI (@ANI) May 29, 2024
यौन शोषण के 3000 से ज्यादा वीडियो वायरल होने के बाद यौन उत्पीड़न केस में फंसे प्रज्वल रेवन्ना ने अंतरिम जमानत मांगी है। प्रज्वल की जमानत याचिका लेकर मां कोर्ट पहुंची। वहीं प्रज्वल ने 31 मई को SIT के सामने पेश होने की बात कही है। प्रज्वल देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते हैं।
संजय राउत को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मानहानि का नोटिस भेजा है। राउत ने सामना के रोकटोक में दावा किया था कि एकनाथ शिंदे लोकसभा चुनाव में पैसे बांटते हैं। इस आरोप से नाराज होकर एकनाथ शिंदे ने संजय राउत के खिलाफ एक्शन लिया और तीन दिन के अंदर माफी मांगने के लिए कहा है।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए कलेक्टर ने धारा 144 लगाई है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने कोचिंग सेंटर्स में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए धारा 144 लगाई। दोपहर में कोचिंग संचालन पर पूरी तरह से रोक लगाई है। छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य और जीवन सुरक्षा को देखते हुए फैसला लिया गया।
दोपहर में कोचिंग संचालन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। ऑफलाइन कोचिंग सेंटर पर पढ़ाई की स्थिति सुबह 6:00 से 11:00 बजे तक ही की जा सकेगी। आदेश 15 जून तक प्रभावी रहेगा। ग्वालियर में गर्मी में तापमान 48 डिग्री पर पहुंच चुका है।
अमित रतूड़ी, ऋषिकेश
उत्तराखंड के ऋषिकेश में रिजॉर्ट मालिक की लापरवाही से स्विमिंग पूल में डूबने से 4 साल के बच्चे की मौत हो गई है। थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गट्टू गार्ड में एक रिजॉर्ट मालिक और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते 4 वर्षीय बालक की जान चली गई। बच्चे को मुंह के बल बेहोशी की हालत में स्विमिंग पूल से बरामद किया गया। बालक को एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत ने मृत घोषित कर दिया। लापरवाही पर पुलिस प्रशासन की ओर से तहसील प्रशासन को लिखा गया है।
पुणे हिट एंड रन केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। ससून अस्पताल के गिरफ्तार दोनों डॉक्टरों और कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। इन पर हादसे के आरोपी नाबालिग लड़के का ब्लड सैंपल बदलने का आरोप लगा है। इन्होंने 3 लाख रिश्वत के लिए सैंपल बदल दिए, जबकि आरोपी ने अपनी पोर्श कार से कुचलकर एक युवक और युवती की जान ले ली थी।
गुजरात के राजकोट टीआरपी गेम ज़ोन अग्निकांड की जांच कर रही एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। एसआईटी प्रमुख सुभाष त्रिवेदी कहते हैं कि गुजरात के गृह मंत्री ने आज इस मामले में एसआईटी की जांच की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई है। वह चाहते हैं कि हमें घटना के मूल कारण तक जाना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए। किसी भी तरह से जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
स्वाति मालीवाल से मारपीट केस के आरोपी विभव कुमार ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए दिल्ली HC का रुख किया है। स्वाति मालीवाल के साथ कथित बदसलूकी का मामला है। अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार ने जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। तीस हजारी कोर्ट ने विभव की जमानत की खारिज कर दी थी।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा में लोन वर्राटू घर वापस आइए अभियान से प्रभावित होकर 10 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस की अपील का माओवादियों पर व्यापक असर पड़ा। उन्होंने हिंसा की राह छोड़कर लोकतंत्र और सविंधान में विश्वास जताया। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी इन्द्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय थे।
आत्मसमर्पध करने वाले सभी माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड़ खोदना, पेड़ काटना एवं नक्सली बैनर पोस्टर लगाने की घटनाओं में शामिल थे। बता दें कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 180 ईनामी माओवादी सहित कुल 815 माओवादियों ने आत्मसमर्पण करके समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प ले लिया है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एनकांउटर में 2 नक्सली ढेर हुए है। जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। दो वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। हथियार भी बरामद हुए हैं। मुठभेड़ मद्देड थाना क्षेत्र के बददेपारा इलाके में हुई। बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि की।
राजस्थान हाईकोर्ट में अडानी-अंबानी के खिलाफ जांच को लेकर एडवोकेट पूनम चंद भंडारी की याचिका पर 31 मई को सुनवाई होगी। यह पूरा मामला हाईकोर्ट में पीएम नरेंद्र मोदी के चुनावी बयान के बाद दर्ज कराया गया है।
नरेंद्र मोदी ने जो स्टेटमेंट दिया था कि अडाणी-अंबानी का काला धन टेम्पो में भर-भर कर कांग्रेस को भेजा है। इस याचिका पर 31 मई को सुनवाई होगी। इसमें चुनाव आयोग, गृह मंत्रालय, सीबीआई, आयकर विभाग और ईडी को पक्षकार बनाया है।
BSF के जवानों ने पुंछ में एलओसी के पास संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी की। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने जम्मू में नियंत्रण रेखा के पास एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। इसके लिए कई राउंड फायरिंग की गई। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
गुजरात के राजकोट में TRP गेम जोन हुए अग्निकांड के 5वें आरोपी को क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया है। आरोपी का नाम किरीट सिंह जडेजा और उसे गिरफ्तार करके टीम राजकोट ले आई है। उसे कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया गया। वहीं DNA टेस्ट में पता चला है कि गेम जोन का एक मालिक प्रकाश किरण अग्निकांड में जलकर मारा गया। बता दें कि गत 25 मई को गेम जोन में आग लगने से 35 लोग जिंदा जलकर मारे गए थे।
राजस्थान के दौसा में हाईवे पर बस पलटने से हादसा हुआ है। श्रद्धालुओं से भरी बस हरिद्वार से जयपुर हो रही थी कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार हो गई। बस एक्सप्रेस-वे से 10 फीट नीचे गिर गई।
स्लीपर कोच बस एक लेन से डिवाइडर तोड़ती हुई दूसरी लेन की रेलिंग तोड़ती हुई एक्सप्रेस वे से नीचे गिरी।दर्दनाक हादसे में एक लड़की की मौत हुई है और 16 घायल हुए, जो अस्पताल में भर्ती है। करीब 20 यात्रियों को हल्की चोटें लगी हैं। बांदीकुई थाना क्षेत्र के सोमाडा गांव के पास हादसा हुआ। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला।#watch | Rajasthan: A bus coming from Haridwar to Jaipur overturned on the Delhi Mumbai Expressway near Dausa. pic.twitter.com/MQvqVrrbLf
— ANI (@ANI) May 29, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गाजीपुर में करेंगे रोड शो करेंगे। उत्तर प्रदेश के ही गोरखपुर में भी उनका रोड शो है। PM मोदी ओडिशा के बारीपदा, बालासोर और केंद्रपाड़ा में जनसभा करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह काराकाट, बक्सर और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में NDA उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज हिमचाल के मंडी, शिमला और सोलन में जनसभा करेंगी।
पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में थाना मंडावली के पास पार्किंग में अचानक रात को कई वाहनों में आग लग गई। दमकल विभाग को रात 1:17 पर आग लगने की जानकारी मिली थी। दमकल की 9 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए भेजा गया था। रात में ही आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन आग में जलकर पार्किंग में खड़े 17 चार पहिया वाहन खाक हो गए। आग कैसे लगी? इसकी अभी जांच की जा रही है।
बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार मर्डर केस में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। बंगाल सीआईडी और बांग्लादेश जासूस विभाग की टीम को संजीबा गार्डन में अमानतुल्लाह के उस फ्लैट के सेप्टिक टैंक में मानव मांस और बाल मिले हैं। इसी फ्लैट में सांसद की हत्या की गई थी, यह कबूला गया है।
फैजल, मुस्ताफिज, सियाम और जिहाद के साथ अमानतुल्लाह ने उने मौत के घाट उतारा था। सेप्टिक टैंक से मिले मानव मांस और बाल फॉरेंसिक जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे, ताकि पता चले कि यह मृत बांग्लादेशी सांसद का मांस और बाल हैं या नहीं? फॉरेंसिक रिपोर्ट मिलने के बाद मृतक के परिवार के सदस्यों के सैंपल का मिलान करने के लिए डीएनए टेस्ट किया जाएगा।
मंगलवार देररात ओडिशा में फिरिंगिया के पास यात्रियों से भरी बस पलट गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे, लेकिन तेज रफ्तार के कारण एक मोड पर बस का संतुलन बिगड़ने से वह बीच सड़क पलट गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हुई, वहीं 9 घायल हुए हैं। बाकी पैसेंजर सुरक्षित रेस्क्यू कर लिए गए हैं। एसडीएम फूलबनी चित्तरंजन महंता ने हादसे की पुष्टि की।
#watch | Two people were killed, while nine others were injured and admitted to the hospital after a bus overturned near Odisha's Phiringia: Chittaranjan Mahanta, SDM, Phulbani pic.twitter.com/ChRv9xt9WI
— ANI (@ANI) May 28, 2024
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.