New Parliament Building Inauguration Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भव्य समारोह के बीच नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने नए भवन में सेंगोल भी स्थापित किया। पीएम मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला समेत भाजपा के तमाम नेता और केंद्र सरकार के मंत्री, सांसद नए संसद भवन पहुंचे।
उधर, कांग्रेस, शिवसेना (UBT), AAP, तृणमूल कांग्रेस (TMC) और जनता दल (यूनाइटेड) सहित 20 से अधिक विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है। नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस के विशेष सीपी दीपेंद्र पाठक ने कहा कि इलाके में और उसके आसपास 70 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
New Parliament Building Inauguration Live Updates…
- लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि पूरा देश आज संसद के उद्घाटन के इस पल का गवाह बन रहा है। मैं पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जिनके नेतृत्व में 2.5 साल के भीतर इस नई संसद का निर्माण हुआ।
- राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का एक संदेश पढ़ा।
- सेंगोल और नई संसद पर बनी शॉर्ट फिल्म दिखाई गई। इसके बाद राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने नए संसद भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संदेश पढ़ा।
#WATCH | Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh reads out a message of President Droupadi Murmu in the new Parliament building pic.twitter.com/8kupF9h0h8
— ANI (@ANI) May 28, 2023
- नई संसद में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा कि हमारा वर्तमान संसद भवन देश की लोकतांत्रिक गतिविधियों का जीवंत केंद्र रहा है। हमारी प्रगति का मार्गदर्शक रहा है। यह भवन भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति तथा संविधान निर्माण से लेकर हमारी गौरवशाली लोकतांत्रिक यात्रा के दौरान अनेक ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा है।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने नई संसद को राष्ट्र को समर्पित किया है। ये भवन न केवल वह स्थान है जहां लोगों की आकांक्षाएं फलीभूत होंगी, बल्कि अमृत काल में हर क्षेत्र में उत्कृष्टता की दिशा में भारत की यात्रा की शुरुआत का प्रतीक भी है।
- नए संसद भवन में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा कि आने वाले वर्षों में परिसीमन के कारण सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना एवं संसद की बढ़ती हुई ज़िम्मेदारियों को देखते हुए वर्तमान संसद भवन में स्थान का अभाव महसूस किया जा रहा था। संसद के दोनों सदनों के सदस्यों ने प्रधानमंत्री से एक नए भवन के निर्माण का आग्रह किया था।
- नई लोकसभा में उद्घाटन समारोह के दूसरे सत्र की शुरुआत हो गई है। पीएम मोदी, लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश संसद की नई भवन में पहुंचे। दूसरे सत्र की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ शुरू हुई।
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है। संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही, राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी।
- पुणे में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि विपक्ष के बिना एक नए संसद भवन का उद्घाटन करना इसे एक अधूरी घटना बनाता है। इसका मतलब है कि देश में लोकतंत्र नहीं है।
- केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा का कहना है कि विपक्षी दलों को राजनीति नहीं करनी चाहिए और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेना चाहिए।
- नए संसद भवन में उद्घाटन के बाद ‘सर्व-धर्म’ प्रार्थना की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य वरिष्ठ उपस्थित रहे। प्रार्थना सभा समाप्त होने पर पीएम मोदी ने विभिन्न लोगों से मुलाकात की।
#WATCH | 'Sarv-dharma' prayers are underway at the new Parliament building as the inauguration ceremony is led by PM Modi pic.twitter.com/6NyADeDZoM
— ANI (@ANI) May 28, 2023
- पीएम नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण और विकास में मदद करने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया।
#WATCH | PM Narendra Modi felicitates the workers who helped in the building and development of the new Parliament House. pic.twitter.com/r6TkOQp4PX
— ANI (@ANI) May 28, 2023
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे।
- पीएम मोदी ने अनुष्ठान के बाद सेंगोल को नए संसद भवन के लोकसभा में स्थापित कर दिया है। दिल्ली में नए संसद भवन में ‘सेंगोल’ की स्थापना के बाद पीएम मोदी ने तमिलनाडु के विभिन्न अधीम संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
#WATCH | PM Modi installs the historic 'Sengol' near the Lok Sabha Speaker's chair in the new Parliament building pic.twitter.com/Tx8aOEMpYv
— ANI (@ANI) May 28, 2023
- पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए पूजा शुरू की। पूजा का कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चलेगा। पूजा के बाद पीएम ‘सेंगोल’ की अगवानी करेंगे और इसे नई संसद में स्थापित करेंगे।
#WATCH PM Modi and Lok Sabha Speaker Om Birla begin pooja for the inauguration of the new Parliament building
The puja ceremony will continue for about an hour. After the puja, the PM will receive the 'Sengol' and install it in the new Parliament. pic.twitter.com/S13eVwZZD3
— ANI (@ANI) May 28, 2023
चेन्नई के 21 धर्मपुरम अधीनम संतों ने पीएम मोदी को सौंपी सेंगोल
चेन्नई के 21 धर्मपुरम अधीनम संतों ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेंगोल सौंप दिया। नई संसद के लोकसभा कक्ष में आज सुबह 8.30 बजे से 9 बजे के बीच सेंगोल स्थापित किया जाएगा। सेंगोल का नाम तमिल शब्द ‘सेम्मई’ से लिया गया है, जिसका अर्थ धार्मिकता है। राजदंड स्वतंत्रता का एक ऐतिहासिक प्रतीक है क्योंकि यह अंग्रेजों से भारतीयों को सत्ता के हस्तांतरण का प्रतीक है।
विपक्ष को पुनर्विचार करना चाहिए, समारोह में भाग लेना चाहिए: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह से पहले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “हमारी संसद हमारे लोकतंत्र का मंदिर है। एक समय था जब राहुल गांधी ने हमारी सरकार, हमारे पीएम के अध्यादेश को जनता के सामने फाड़ दिया और हमारे लोकतंत्र को कमजोर कर दिया। विपक्षी दलों ने हमेशा लोकतंत्र को कमजोर किया है। मैं लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत करने के लिए पीएम को धन्यवाद देना चाहता हूं। विपक्ष को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए और इस (समारोह) में भाग लेना चाहिए।”
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें