---विज्ञापन---

देश

19 करोड़ से ज्यादा का खजाना… डंकी रूट केस में ED का बड़ा एक्शन, दिल्ली से लेकर पंजाब-हरियाणा तक जुड़े तार

Donkey Route Case: गुरुवार को ईडी को डंकी रूट केस में बड़ी कामयाबी मिली है. ईडी ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के 13 ठिकानों पर छापेमारी की, जहां उन्हें एक ट्रैवल एजेंट के पास 19 करोड़ से ज्यादा की कीमत का खजाना बरामद हुआ है. क्या है पूरा मामला, पढ़िए इस रिपोर्ट में.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Dec 19, 2025 15:27
ED Raids in Delhi Punjab
Credit: Social Media

डंकी रूट केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. ईडी की टीम एक के बाद एक छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में ईडी को बड़ी कामयाबी मिली है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने लगभग 19 करोड़ रुपये का खजाना जब्त किया है. दरअसल ईडी ने 18 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के 13 ठिकानों पर रेड की थी.

ये भी पढ़ें: दुबई भागे Youtuber अनुराग द्विवेदी पर ED का शिकंजा, अवैध बैटिंग एप मामले में 4 करोड़ की लगजरी कारें सीज

---विज्ञापन---

छापेमारी में ED को मिला खजाना

छापेमारी में ईडी की टीम को एक दिल्ली के ट्रैवल एजेंट के पास से 4.62 करोड़ रुपये कैश, 313 किलो चांदी और 6 किलो सोने के बिस्किट मिले हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 19.13 करोड़ रुपये है. इसके अलावा ईडी के हाथ मोबाइल चैट और डिजिटल सबूत भी लगे हैं, जिनमें डंकी रूट के बाकी सदस्यों से टिकट, रूट और पैसे की डील पर बातचीत रिकॉर्ड है.

क्या है डंकी रूट ?

डंकी रूट लोगों की जान खतरे में डालकर देश की सीमा पार करवाने का गैरकानूनी तरीका है. जिसमें दक्षिण अमेरिका देशों से मेक्सिको होते हुए अमेरिका की सीमा पार की जाती है. ईडी का ये एक्शन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही जांच का हिस्सा है, जो फरवरी 2025 में अमेरिका से 330 भारतीयों के डिपोर्टेशन से जुड़ी है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बिहार में भवन निर्माण विभाग के डायरेक्टर पर विजिलेंस का एक्शन, छापेमारी में कागजात जब्त

ईडी को बाकी जगहों पर क्या-क्या मिला?

हरियाणा के एक जाने-माने खिलाड़ी के ठिकाने पर हुई छापेमारी में ये पता चला है कि वो लोगों को मेक्सिको के रास्ते अमेरिका भेजने के लिए उनकी प्रॉपर्टी के पेपर गिरवी रखवाता था, ताकि कोई उसे चकमा ना दे सके. ईडी को बाकी जगहों से मोबाइल फोन, डॉक्यूमेंट्स, डिजिटल डाटा जैसे कई चीजें बरामद हुई हैं. ईडी इन सभी चीजों की फोरेंसिक जांच करवा रही है.

First published on: Dec 19, 2025 02:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.