---विज्ञापन---

देश

Maharashtra: NCP कोटे से कौन लेगा अजित पवार की जगह? सुनेत्रा पवार का नाम क्यों चर्चा में, BJP ने दिए संकेत

Maharashtra: NCP कोटे से कौन लेगा अजित पवार की जगह? सुनेत्रा पवार का क्यों चर्चा में, BJP ने दिए संकेत

Author Edited By : Raghav Tiwari
Updated: Jan 29, 2026 09:17

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी चीफ अजित पवार के निधन से पूरे देश की राजनीति में शोक छाया हुआ है। लोग पवार को प्यार से दादा कहते थे। गम के बीच महाराष्ट्र में राजनीति उधल-पुथल शुरू हो गई है। डिप्टी सीएम की कुर्सी को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं। अजित पवार के निधन से एनसीपी खेमे में असंमजस की स्थिति हैं, वहीं बीजेपी संतुलन बनाए रखने के प्रयास में दिख रही है।

बीजेपी ने संकेत दिए हैं कि अजित पवार का डिप्टी सीएम का पद एनसीपी कोटे में ही रहेगा। डिप्टी सीएम का फैसला अजित पवार के परिजन और उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर टिका है। हालांकि अजित पवार की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार का नाम चर्चा में सबसे आगे है। वह अजित पवार की जगह महाराष्ट्र की नई डिप्टी सीएम हो सकती हैं। अजित पवार का एक बेटा पार्थ है। उसे राज्यसभा भेजा जा सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अलविदा अजित पवार… महाराष्ट्र में तीन दिन का राजकीय शोक, आज सरकारी छुट्टी, फडणवीस बोले – दोस्त खो दिया

बता दें कि साल 2024 विधानसभा चुनाव में एनसीपी (अजित पवार) ने बीजेपी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में महायुति ने शानदार जीत हासिल की थी। 288 सीटों पर बीजेपी ने 132, शिवसेना (शिंदे) ने 57 और एनसीपी (अजित पवार) ने 41 सीटों पर जीत हासिल की थी। इसके बाद एनसीपी कोटे से अजित पवार और शिवसेना कोटे से एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम बनाया गया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Ajit Pawar Plan Crash: लैंडिंग से पहले आई तकनीकी खराबी, पायलट ने भेजा था ‘Mayday’ सिग्नल, जानिए हादसे की इनसाइड स्टोरी

First published on: Jan 29, 2026 09:14 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.