Maharashtra Politics: राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी शरद पवार ने शनिवार को बड़ा दांव खेला। उन्होंने बेटी सुप्रिया सुले और वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया। पवार ने ऐसा पार्टी के 25वें स्थापना दिवस पर किया। जिस वक्त सुप्रिया सुले के नाम का ऐलान हुआ, अजित पवार वहीं पर थे। अजित पवार के पास सिर्फ महाराष्ट्र की जिम्मेदारी है, वहीं सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल बाकी राज्यों को देखेंगे। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या शरद पवार की राजनीतिक उत्तराधिकारी सुप्रिया ही हैं? क्योंकि अजीत पवार को अब तक सबसे मजबूत दावेदार के रूप में देखा गया।
#WATCH NCP प्रमुख शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया। pic.twitter.com/ObAzP3aluy
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2023
अजित के मनाने पर पवार ने लिया था इस्तीफा वापस
शरद पवार ने पिछले महीने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी, जिसके बाद पार्टी के सदस्यों ने उनके इस फैसले का विरोध किया। तब अजित पवार ही एक ऐसे शख्स थे जिन्होंने पवार को मनाया था। पवार की पेशकश पर विचार-विमर्श के लिए गठित एक पार्टी पैनल ने 5 मई को उनके इस्तीफे को खारिज कर दिया था और उनसे पार्टी अध्यक्ष के रूप में बने रहने का आग्रह किया था।
राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाच्या २४ व्या वर्धापन दिनी आदरणीय शरदचंद्र पवार साहेबांच्या मार्गदर्शनाखाली खासदार प्रफुल्लभाई पटेल आणि खासदार सुप्रियाताई सुळे यांची पक्षाच्या कार्यकारी अध्यक्षपदी निवड करण्यात आली. तसंच खासदार प्रफुल्लभाई पटेल, खासदार सुप्रियाताई सुळे, खासदार सुनिल…
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) June 10, 2023
अजित पवार ने इस अंदाज में दी बधाई
अजित पवार ने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की 24वीं वर्षगांठ पर सांसद प्रफुल्लभाई पटेल और सांसद सुप्रियाताई सुले को शरद चंद्र पवार के मार्गदर्शन में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में चुना गया। साथ ही सांसद प्रफुल्लभाई पटेल, सांसद सुप्रियताई सुले, सांसद सुनील तटकरे, डॉ. योगानंद शास्त्री, केके शर्मा, पीपी मोहम्मद फैसल, नरेंद्र वर्मा, जितेंद्र अवध, एसआर कोहली, नसीम सिद्दीकी को पार्टी के भीतर कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं। इन सभी साथियों को बधाई! विश्वास है कि माननीय महोदय द्वारा दी गई जिम्मेदारी को सभी साथी सफलतापूर्वक पूरा करेंगे।
शरद चंद्र पवार साहब के नेतृत्व और मार्गदर्शन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ‘दिल में महाराष्ट्र आंखों में राष्ट्र…’ के विचार के साथ रजत जयंती वर्ष में पदार्पण कर रही है। देश व प्रदेश के विकास में अमूल्य योगदान देने की दिशा में एनसीपी पार्टी का हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी काम करेगा। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पुनः बधाई!
#WATCH | Delhi: They have been made the working Presidents so that the election work & Rajya Sabha & Lok Sabha work can be divided. They have been allotted more responsibilities on their shoulders because elections are near. This is for handling the 2024 Lok Sabha election work:… pic.twitter.com/pTCYYmPh3x
— ANI (@ANI) June 10, 2023
इसलिए सुप्रिया सुले को मिली कमान
एनसीपी नेता छगन भुजबल ने बताया कि सांसद सुप्रिया सुले और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया गया है। ताकि चुनाव का काम और राज्यसभा और लोकसभा का काम बांटा जा सके। चुनाव नजदीक होने के कारण उनके कंधों पर ज्यादा जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह 2024 के लोकसभा चुनाव के काम को संभालने के लिए है।
यह भी पढ़ें: BJP-JJP Alliance: क्या हरियाणा में गिर जाएगी खट्टर सरकार? गठबंधन टूटने के सवालों पर दुष्यंत चौटाला ने किया बड़ा ऐलान