Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एमवीए ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इससे पहले बीजेपी का घोषणा पत्र अमित शाह ने जारी किया था। घोषणा पत्र में एमवीए ने महिलाओं, किसानों पर फोकस किया है। घोषणा पत्र में एमवीए ने महिलाओं को 3 हजार रुपये प्रतिमाह देने का ऐलान किया है। वहीं 25 लाख के फ्री हेल्थ बीमा का ऐलान भी किया गया है। इसके साथ ही बेरोजगारों को 4 हजार रुपये महीना भत्ता देने का वादा किया गया है।
घोषणा पत्र जारी करते समय मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा महाराष्ट्र में जातिगत सर्वे कराया जाएगा। महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 3 हजार रुपये दिए जाएंगे और यात्रा भी फ्री होगी। यानि महिलाओं को यात्रा के दौरान किराया नहीं देना होगा। कुटुंब रक्षा के तहत लोगों को फ्री दवा देने के साथ 25 लाख का हेल्थ बीमा कराने का वादा भी एमवीए ने किया है।
50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा खत्म करेंगे
इसके साथ एमवीए ने जातिगत जनगणना कराने का वादा किया है। वह 50 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था को हटाकर तमिलनाडु की तरह अलग व्यवस्था करेंगे। वहीं किसानों का 3 लाख रुपये का कर्ज माफ किया जाएगा। वहीं कर्ज चुकाने वाले लोगों को 50 हजार रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः 25 लाख नौकरियां, महिलाओं को 2100 रुपये… महाराष्ट्र के लिए BJP के पिटारे में क्या-क्या? देखें लिस्ट
मोदीजी हमारी योजनाओं की नकल कर रहे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है। आज पूरा देश मुंबई की ओर देख रहा हैं, जब हम महालक्ष्मी योजना लाए थे तब मोदीजी ने हमारा मजाक उड़ाया था आज वे हमारी योजनाओं की नकल कर रहे हैं।
बीजेपी ने मनुस्मृति को स्वीकार किया
खड़गे ने बंटेंगे तो कटेंगे के नारे को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने मनुस्मृति को स्वीकार देश को बांटने का काम किया है। इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने इस देश की एकता के लिए स्वयं को न्यौछावर कर दिया। हम लोग एक हैं तो हमेशा सुरक्षित रहेंगे। हमने आजादी के लिए खून बहाया है।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में BJP के घोषणा पत्र में क्या-क्या खास? NDA ने किए थे ये 10 वादे