गांधी नगर: कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात, मोरबी दौरे पर जाएंगे। इससे पहले सोमवार को गांधीनगर के राजभवन में पीएम ने मोरबी के हालात की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री को मोरबी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बाद से जारी बचाव और राहत कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।
PM chairs high-level meeting to review situation in Morbi, briefed on rescue and relief operations
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/c2SasxrnAD#PMModi #MorbiBridge #MorbiGujarat #MorbiCollapse pic.twitter.com/Bs9xfDk0ff
— ANI Digital (@ani_digital) October 31, 2022
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में हादसे से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मिले।
उच्च स्तरीय बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, गृह मंत्री हर्ष सांघवी, गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी सहित राज्य के गृह विभाग और गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित अन्य शीर्ष अधिकारियों ने मौजूद रहे। बता दें मोरबी कस्बे में रविवार को माच्छू नदी में एक केबल सस्पेंशन पुल के गिरने से महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 134 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने कहा था कि बचाव और राहत कार्यों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। गुजरात सरकार ने पुल गिरने की घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। मोरबी पुल ढहने के मामले में ओरेवा, पुल का जीर्णोद्धार करने वाली कंपनी, टिकट बेचने वालों और सुरक्षाकर्मियों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें