---विज्ञापन---

21वीं सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण कब लगेगा? कितने मिनट का होगा और कहां-कहां दिखेगा, जानें सबकुछ

Longest Solar Eclipse of 21st Century: 21वीं सदी के सबसे लंबे सूर्यग्रहण को लेकर जानकारी सामने आई है। यह दुर्लभ खगोलीय घटना साल 2027 में होगी। सूर्यग्रहण की लंबाई कितनी होगी और यह धरती पर कहां-कहां नजर आएगा, आइए इस बारे में जानते हैं...

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Nov 9, 2024 06:00
Share :
Longest Solar Eclipse of 21st Century
सदी के सबसे लंबे सूर्यग्रहण का अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को बेसब्री से इंतजार है।

Longest Solar Eclipse of 21st Century: अंतरिक्ष की दुनिया रहस्यों से भरी है। आए दिन अंतरिक्ष में खगोलीय घटनाएं होती रहती हैं। अकसर आसमान में दुर्लभ नजारे देखने को मिल जाते हैं। ऐसे ही दुर्लभ नजारों में हर साल लगने वाले सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण भी शामिल हैं, जो लोगों के लिए जहां अद्भुत अनोखी घटना होते हैं, वहीं अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के लिए रिसर्च का टॉपिक होते हैं। नियमानुसार 3 प्रकार के सूर्यग्रहण लगते हैं, अर्ध, आंशिक और पूर्ण सूर्यग्रहण। तीनों प्रकार के सूर्यग्रहण देखे होंगे, लेकिन एक पूर्ण सूर्यग्रहण ऐसा भी लगता है तो सबसे लंबे समय तक के लिए होता है।

यह भी पढ़ें:क्या 2029 में धरती फट जाएगी? एस्ट्रॉयड Apophis को लेकर ISRO ने दिया ताजा अपडेट

---विज्ञापन---

ग्रहण की लंबाई गिनीज बुक में रिकॉर्ड होगी

जी हां, बात कर रहे हैं सबसे लंबे पूर्ण सूर्यग्रहण की, जो हर सदी में लगता है। एक नहीं कई बार लगता है। 21वीं सदी का एक और सबसे लंबा सूर्यग्रहण लगाने वाला है, जो साल 2027 में लगेगा। हालांकि इससे पहले भी एक पूर्ण सूर्यग्रहण लगेगा, लेकिन वह सूर्यग्रहण सबसे लंबा होगा। उस पूर्ण सूर्यग्रहण की लंबाई ही उसे खास बनाती है, क्योंकि उसकी लंबाई के लिए उसे कई सालों तक याद रखा जाएगा और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसकी लंबाई दर्ज की जाएगी।

यह भी पढ़ें:क्या स्पेस स्टेशन में बिगड़ रही सुनीता विलियम्स की तबीयत? डॉक्टर के बयान ने बढ़ाई टेंशन

---विज्ञापन---

उत्तरी अफ्रीका के देशों में दिखेगा सूर्यग्रहण

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछला पूर्ण सूर्यग्रहण 8 अप्रैल 2024 को लगा था, जो 4 मिनट 28 सेकेंड का था। इसे मैक्सिको, संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में देखा गया था। अगला पूर्ण सूर्यग्रहण 12 अगस्त 2026 को लगेगा, जो ग्रीनलैंड, आइसलैंड और स्पेन में नजर आएगा और यह करीब 2 मिनट 18 सेकेंड तक नजर आएगा। इसके बाद साल 2027 में सदी का सबसे लंबा पूर्ण सूर्यग्रहण लगेगा। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, सबसे लंबा पूर्ण सूर्यग्रहण 15 जून 743 ईसा पूर्व को लगा था। यह 7 मिनट 28 सेकेंड तक लगा था। भविष्य में इतना लंबा सूर्यग्रहण 16 जुलाई 2186 को लगने की उम्मीद है। यह 7 मिनट 29 सेकेंड तक लग सकता है।

यह भी पढ़ें:गुड न्यूज! मंगल पर जीवन के संकेत फिर मिले; जानें NASA के पर्सिवियरेंस रोवर ने लाल ग्रह पर क्या देखा?

इन देशों में नजर आएगा पूर्ण सूर्यग्रहण

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 2 अगस्त 2027 को लगने वाला सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण करीब 6 मिनट 23 सेकेंड का होगा। यह सूर्यग्रहण उत्तरी अफ्रीका के देशों में नजर आएगा। इसे ‘ग्रेट नॉर्थ अफ्रीकन एक्लिप्स’ कहा जा रहा है। इस सूर्यग्रहण को साफ मौसम के चलते आंखों से देखा जा सकेगा। क्योंकि भविष्यवाणी हुई है कि सूर्यग्रहण के समय 15227 किलोमीटर लंबे एरिया में बादल नहीं होंगे। इसमें स्पेन का दक्षिणी हिस्सा, उत्तरी अफ्रीका और अरब प्रायद्वीप शामिल हैं।

धूल भरी आंधी चल सकती है और भीषण गर्मी पड़ सकती है। तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। सूर्यग्रहण अटलांटिक महासागर से उदय होगा और जिब्राल्टर जलडमरूमध्य के आसपास अस्त होगा। दक्षिणी स्पेन, जिब्राल्टर और मोरक्को उदय-अस्त के मौके के साक्षी बनेंगे। अल्जीरिया, ट्यूनीशिया, लीबिया और मिस्र में सूर्यग्रहण पीक पर होगा और लाल सागर को पार करने के बाद सऊदी अरब, यमन और सोमालिया में पूर्ण सूर्यग्रहण दिखाई देगा। फिर हिंद महासागर में दक्षिण-पूर्व में यह अस्त हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:1 दिन में सिर्फ 24 घंटे ही क्यों होते हैं, 25 या 50 घंटे क्यों नहीं?

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: Nov 07, 2024 11:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें