Life Mission Scam Case: लाइफ मिशन घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तीन दिन की पूछताछ के बाद गिरफ्तारी दर्ज की गई है। बता दें कि लाइफ मिशन केरल सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है जिसके माध्यम से बेघरों के लिए घर बनाए जाते हैं।
इस परियोजना (Life Mission) का उद्देश्य यूएई वाणिज्य दूतावास के माध्यम से रेड क्रीसेंट की ओर से प्रदान किए गए 20 करोड़ रुपये में से 14.50 करोड़ रुपये खर्च करके जीवन मिशन योजना के माध्यम से त्रिशूर के वाडक्कनचेरी क्षेत्र में 140 परिवारों के लिए घर बनाना है।
Kochi | M Sivasankar, former principal secretary to the Kerala CM, who was arrested by ED in connection with the LIFE Mission Scam Case yesterday, brought to Ernakulam General Hospital for medical examination pic.twitter.com/qY1OwXhppa
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 15, 2023
और पढ़िए – बीबीसी दिल्ली कार्यालय के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, हिंदू सेना ने किया विरोध प्रदर्शन
बची राशि का अस्पताल निर्माण में किया जाएगा यूज
कॉन्ट्रैक्ट में यह भी कहा गया है कि शेष राशि का उपयोग अस्पताल के निर्माण के लिए किया जाएगा। रेड क्रिसेंट को मानवीय कार्यों का समर्थन करने वाला एक गैर-लाभकारी संगठन कहा जाता है। जानकारी के मुताबिक, UNITAC बिल्डर्स को निर्माण अनुबंध दिया गया था।
UNITAC के प्रबंध निदेशक संतोष एपेन ने कहा कि सभी आरोपियों ने परियोजना के लिए 4.48 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी। बाद में सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। मामले में आरोपी स्वप्ना सुरेश और सरिथ पीएस ने शिवशंकर पर आरोप लगाया कि इसमें उनकी भूमिका है।
रिश्वतखोरी के आरोपों के बाद त्रिशूर में लाइफ मिशन कॉम्प्लेक्स संदेह के घेरे में आ गया। मामले के अन्य आरोपी स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें