---विज्ञापन---

Viral Video: मौत से पहले का निक्की यादव का वीडियो वायरल, हरियाणा में हुआ अंतिम संस्कार, विदाई देने उमड़ा पूरा गांव

Viral Video: हरियाणा की रहने वाली निक्की यादव की हत्या के पहले के दो वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में निक्की अपने फ्लैट की सीढ़ियों पर नजर आ रही है। इस वीडियो को देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि वह अपनी जिंदगी में खुश नहीं है और कोई उसकी हत्या कर सकता है। […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Feb 16, 2023 12:42
Share :
Nikki Murder Case, Nikki Yadav Post Mortem Report, Sahil Gehlot Delhi, Delhi Murder Case, Shraddha Murder Case, galgotia university, live in partner murder, man kills girlfriend, nikki yadav, nikki yadav murder case, sahil gehlot
निक्की का अंतिम संस्कार बुधवार की शाम उसके गांव में किया गया।

Viral Video: हरियाणा की रहने वाली निक्की यादव की हत्या के पहले के दो वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में निक्की अपने फ्लैट की सीढ़ियों पर नजर आ रही है। इस वीडियो को देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि वह अपनी जिंदगी में खुश नहीं है और कोई उसकी हत्या कर सकता है।

वहीं, दूसरे वीडियो निक्की फ्लैट के गेट पर नजर आ रही है। यह वीडियो साउथ दिल्ली के उसी बिल्डिंग का है, जहां निक्की रहती थी। दोनों CCTV फुटेज 9 फरवरी के हैं। इसकी अगली सुबह यानी 10 फरवरी को निक्की के लिव-इन-पार्टनर साहिल गहलोत ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।

---विज्ञापन---

इसके बाद उसका शव एक ढाबे के फ्रीजर में छिपा दिया था। साहिल शव को ठिकाने लगाने वाला ही था कि पुलिस उस तक पहुंच गई।

देखिए एक के बाद एक दोनों वीडियो

यह फुटेज 9 फरवरी की दोपहर 1 बजकर 10 मिनट का है। इसमें निक्की सीढ़ियों के सहारे ऊपर चढ़ रही है।

---विज्ञापन---

यह फुटेज 9 फरवरी की रात 9 बजकर 27 मिनट का है। इसमें वह घर के मेन गेट के अंदर दाखिल हो रही है।

गांव में अंतिम संस्कार, परिवार ने लिव इन वाली बात को नकारा

निक्की यादव का बुधवार की शाम हरियाणा के झज्जर के खुम्मार गांव में अंतिम संस्कार किया गया। उसे अंतिम विदाई देने के लिए पूरा गांव उमड़ा था। परिवार का कहना है कि निक्की साहिल के साथ लिव इन में नहीं थी। अगर वह उसके साथ रहती थी तो परिवार को जरूर बताती।

डॉक्टर बनना चाहती थी निक्की

निक्की डॉक्टर बनना चाहती थी। इसलिए उसने आकाश इंस्टीट्यूट को जॉइन किया था। वह मेडिकल एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर रही थी। यहां 2018 में साहिल से उसकी मुलाकात हुई थी। साहिल उत्तमनगर की करियर पॉइंट कोचिंग में SSC की तैयारी कर रहा था। दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया था।

5 दिन की रिमांड पर आरोपी साहिल

फिलहाल पुलिस ने आरोपी साहिल गहलोत 5 दिन की रिमांड पर है। डीसीपी क्राइम ब्रांच सतीश कुमार ने बताया कि आरोपी साहिल से 5 दिन पूछताछ की जाएगी। हमारी कई टीमें उन सभी रास्तों को खंगाल रही हैं, जिन-जिन रास्तों से साहिल गुजरा था। रास्ते में लगे CCTV भी खंगाले जा रहे हैं।

9 फरवरी को साहिल की थी सगाई

डीसीपी ने बताया कि आरोपी साहिल की 9 फरवरी को सगाई थी। वह निक्की से मिलने उसके फ्लैट पर गया और सुबह जल्दी निकल गया। वे दिल्ली में कई जगहों पर गए, इस दौरान उसकी शादी को लेकर कहासुनी हुई। इसी बीच साहिल गुस्से में आ गया और निक्की का गला मोबाइल चार्जर की केबल से घोंट दिया। इसके बाद वह घबरा गया था।

साहिल निक्की के शव को मितराऊं गांव के एक ढाबे में फ्रिज में रख दिया और फिर अपनी शादी में चला गया। पुलिस इस केस की गहराई से जांच कर रही है।

वैलेंटाइन डे पर फ्रिज में मिला था शव

बता दें कि 23 साल की निक्की का शव 14 फरवरी को मितराऊं गांव के पास एक ढाबे के फ्रिज में मिला था। यह ढाबा निक्की के लिव इन पार्टनर साहिल गहलोत के परिवार के एक सदस्य का है।

निक्की का 9 फरवरी का एक CCTV फुटेज भी मिला है। जिसमें निक्की आखिरी बार दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में अपने घर में जाते हुए दिख रही है। आशंका है कि इसी के कुछ घंटे बाद साहिल ने निक्की की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें: Nikki Yadav Murder Case: निक्की को साहिल ने कैसे मारा? हुआ बड़ा खुलासा, श्रद्धा हत्याकांड की तर्ज पर होगी जांच

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 15, 2023 09:34 PM
संबंधित खबरें