---विज्ञापन---

देश
live

Leh Ladakh Protest LIVE: Gen-Z प्रोटेस्ट के बाद लेह में BNS की धारा 163 लागू, कारगिल बंद, इन चीजों पर प्रतिबंध

Leh Ladakh Protest LIVE Updates in Hindi: बुधवार को लेह में शुरू हुआ Gen-Z प्रोटेस्ट. युवाओं द्वारा यह प्रदर्शन लद्दाख के लिए पूर्ण राज्य की मांग के चलते हुआ है. इस प्रदर्शन के चलते अब तक 4 लोगों की मौत और 70 लोग घायल हो चुके हैं.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Sep 25, 2025 11:09
leh ladakh protest

Leh Ladakh Protest LIVE Updates: लेह लद्दाख में बुधवार को जेन-जी प्रदर्शन शुरू हो गया था. इन दंगों के पीछे मुख्य वजह लद्दाख के लिए पूर्ण राज्य की मांग बताई जा रही है. इसके लिए सोनम वांगचुक 10 सितंबर से भूख हड़ताल पर भी थे. 24 सितंबर को स्थिति इतनी गंभीर हो गई युवाओं ने बीजेपी दफ्तर समेत सीआरपीएफ की गाड़ियों को भी आग लगा दी. इस घटना में अबतक 4 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

पूर्ण राज्य की मांग

हिंसक प्रदर्शन की मांग की वजह लद्दाख के लिए पूर्ण राज्य की मांग है. सोनम वांगचुक इसलिए ही पिछले 15 दिनों से भूख हड़ताल कर रहे हैं. हालांकि, क्रेंद सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए मामले पर वार्ता करने की मंजूरी दी थी. बातचीत के लिए 6 अक्टूबर की तारीख भी तय की जा चुकी थी मगर उसके बाद भी हिंसा हुई. वहीं, केंद्र सरकार का मानना है कि लेह के युवाओं को भड़काने के लिए सोनम ने नेपाल जेन-जी प्रदर्शन और अरब स्प्रिंग जैसे आंदोलनों का जिक्र किया था.

---विज्ञापन---

लेह-लद्दाख प्रोटेस्ट से जुड़ी सभी लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए न्यूज24 के साथ…

---विज्ञापन---
11:18 (IST) 25 Sep 2025
Leh Ladakh Protest LIVE Updates: प्रदर्शन के बाद सोनम वांगचुक ने तोड़ा अनशन

Leh Ladakh Protest LIVE Updates: सोनम वांगचुक पिछले 10 दिनों से भूख हड़ताल पर थे. कल हुई हिंसा के बाद उन्होंने अपने अनशन को तोड़ दिया था.

10:52 (IST) 25 Sep 2025
Leh Ladakh Protest LIVE Updates: असुरक्षा और बेरोजगारी पर स्थानीय नेता की सरकार से अपील

Leh Ladakh Protest LIVE Updates: कारगिल में आज बंद का आह्वान किया गया है। कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के सदस्य सज्जाद हुसैन कारगिली ने कहा कि लेह में कल हुई हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन पिछले कई सालों से लोगों में रोज़गार और सुरक्षा को लेकर असुरक्षा की भावना बढ़ी है। उन्होंने सरकार से वादे पूरे करने और समझदारी से बातचीत फिर शुरू करने की मांग की। सोनम वांगचुक और उनके समर्थक पिछले 14 दिनों से हड़ताल पर हैं, और सज्जाद हुसैन ने उम्मीद जताई कि आज का बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा

10:47 (IST) 25 Sep 2025
Leh Ladakh Protest LIVE Updates: कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के सदस्य बोले कल की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण

Leh Ladakh Protest LIVE Updates: कल लेह में हुई हिंसा के बाद आज कारगिल बंद है. इस पर कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के सदस्य बोले लेह में हुई हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण थी. मगर लोगों को रोजगार और सही संसाधन न मिलना भी बड़ी समस्या.

09:49 (IST) 25 Sep 2025
Leh Ladakh Protest LIVE Updates: बीजेपी ऑफिस में तोड़फोड़

Leh Ladakh Protest LIVE Updates: लद्दाख में कल जेन-जी हिंसक प्रदर्शन के चलते बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ की गई थी.

09:41 (IST) 25 Sep 2025
Leh Ladakh Protest LIVE Updates: लद्दाख हिंसा का 'राजनीतिक मकसद'

Leh Ladakh Protest LIVE Updates: लद्दाख के पूर्व डीजीपी ने सोनम वांगचुक पर आरोप लगाया है कि ये प्रदर्शन राजनीतिक मकसद के तहत हुआ है.

09:39 (IST) 25 Sep 2025
Leh Ladakh Protest LIVE Updates: लद्दाख की पहचान हिंसा नहीं

Leh Ladakh Protest LIVE Updates: लेह एपेक्स बॉडी और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के कानूनी सलाहकार हाजी गुलाम मुस्तफा ने हाल की घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसे केवल "काले और सफेद" नजरिये से नहीं देखा जा सकता. उन्होंने बताया कि बीते 5 सालों से लद्दाख में सभी प्रदर्शन गांधीवादी और शांतिपूर्ण ढंग से होते आए हैं. सरकार के साथ कई दौर की बातचीत भी सकारात्मक माहौल में हुई और सहयोगात्मक रवैया सामने आया. मुस्तफा ने जोर दिया कि लद्दाख की पहचान हिंसा से नहीं बल्कि शांति से जुड़ी होनी चाहिए.

09:28 (IST) 25 Sep 2025
Leh Ladakh Protest LIVE Updates: 5 लोग एक साथ होने पर पाबंदी

Leh Ladakh Protest LIVE Updates: धारा 163 लागू होने के बाद लद्दाख में एकसाथ 5 लोगों को इकट्ठे होने पर पाबंदी लगाई गई.

09:23 (IST) 25 Sep 2025
Leh Ladakh Protest LIVE Updates: लद्दाख में धारा 163 लागू

Leh Ladakh Protest LIVE Updates: लद्दाख में बुधवार को हुए जेन-जी प्रदर्शन के बाद शहर में धारा 163 लागू कर दी गई है.

First published on: Sep 25, 2025 09:18 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.