Leh Ladakh Protest LIVE Updates: सोनम वांगचुक पिछले 10 दिनों से भूख हड़ताल पर थे. कल हुई हिंसा के बाद उन्होंने अपने अनशन को तोड़ दिया था.
Leh Ladakh Protest LIVE Updates: लेह लद्दाख में बुधवार को जेन-जी प्रदर्शन शुरू हो गया था. इन दंगों के पीछे मुख्य वजह लद्दाख के लिए पूर्ण राज्य की मांग बताई जा रही है. इसके लिए सोनम वांगचुक 10 सितंबर से भूख हड़ताल पर भी थे. 24 सितंबर को स्थिति इतनी गंभीर हो गई युवाओं ने बीजेपी दफ्तर समेत सीआरपीएफ की गाड़ियों को भी आग लगा दी. इस घटना में अबतक 4 लोगों की मौत हो चुकी हैं.
पूर्ण राज्य की मांग
हिंसक प्रदर्शन की मांग की वजह लद्दाख के लिए पूर्ण राज्य की मांग है. सोनम वांगचुक इसलिए ही पिछले 15 दिनों से भूख हड़ताल कर रहे हैं. हालांकि, क्रेंद सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए मामले पर वार्ता करने की मंजूरी दी थी. बातचीत के लिए 6 अक्टूबर की तारीख भी तय की जा चुकी थी मगर उसके बाद भी हिंसा हुई. वहीं, केंद्र सरकार का मानना है कि लेह के युवाओं को भड़काने के लिए सोनम ने नेपाल जेन-जी प्रदर्शन और अरब स्प्रिंग जैसे आंदोलनों का जिक्र किया था.
लेह-लद्दाख प्रोटेस्ट से जुड़ी सभी लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए न्यूज24 के साथ…
Leh Ladakh Protest LIVE Updates: कारगिल में आज बंद का आह्वान किया गया है। कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के सदस्य सज्जाद हुसैन कारगिली ने कहा कि लेह में कल हुई हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन पिछले कई सालों से लोगों में रोज़गार और सुरक्षा को लेकर असुरक्षा की भावना बढ़ी है। उन्होंने सरकार से वादे पूरे करने और समझदारी से बातचीत फिर शुरू करने की मांग की। सोनम वांगचुक और उनके समर्थक पिछले 14 दिनों से हड़ताल पर हैं, और सज्जाद हुसैन ने उम्मीद जताई कि आज का बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा
Leh Ladakh Protest LIVE Updates: कल लेह में हुई हिंसा के बाद आज कारगिल बंद है. इस पर कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के सदस्य बोले लेह में हुई हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण थी. मगर लोगों को रोजगार और सही संसाधन न मिलना भी बड़ी समस्या.
VIDEO | Ladakh violence: On Kargil Bandh call today, Member of Kargil Democratic Alliance Sajjad Hussain Kargili says, “What happened in Leh yesterday is very unfortunate. There is no place for violence but there is some sense of insecurity in people since the last six years… pic.twitter.com/xNo9mWra16
— Press Trust of India (@PTI_News) September 25, 2025
Leh Ladakh Protest LIVE Updates: लद्दाख में कल जेन-जी हिंसक प्रदर्शन के चलते बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ की गई थी.
#watch | Ladakh: Aftermath of the violence that occurred in Leh yesterday. Vehicles were vandalised and torched on the streets of the city. The BJP Office was also vandalised. Prohibitions under Section 163 of BNSS imposed in Leh, the assembly of five or more persons is banned. pic.twitter.com/AxxuYs4qOK
— ANI (@ANI) September 25, 2025
Leh Ladakh Protest LIVE Updates: लद्दाख के पूर्व डीजीपी ने सोनम वांगचुक पर आरोप लगाया है कि ये प्रदर्शन राजनीतिक मकसद के तहत हुआ है.
#watch | Jammu | On protests in Leh, former J&K DGP SP Vaid says, "The talks were scheduled for October 6, and even proposed for 25th or 26th, and despite that, the situation became violent today. We should see who benefits from this... Who is the real trigger? Four lives were… pic.twitter.com/H4xpeVyFbZ
— ANI (@ANI) September 24, 2025
Leh Ladakh Protest LIVE Updates: लेह एपेक्स बॉडी और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के कानूनी सलाहकार हाजी गुलाम मुस्तफा ने हाल की घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसे केवल "काले और सफेद" नजरिये से नहीं देखा जा सकता. उन्होंने बताया कि बीते 5 सालों से लद्दाख में सभी प्रदर्शन गांधीवादी और शांतिपूर्ण ढंग से होते आए हैं. सरकार के साथ कई दौर की बातचीत भी सकारात्मक माहौल में हुई और सहयोगात्मक रवैया सामने आया. मुस्तफा ने जोर दिया कि लद्दाख की पहचान हिंसा से नहीं बल्कि शांति से जुड़ी होनी चाहिए.
#watch | Legal Adviser of Leh Apex Body and Kargil Democratic Alliance, Haji Ghulam Mustafa says, "It should not be seen in black and white. What happened yesterday is quite complicated. But at the same time, we condemn the violence that took place yesterday. We think it is quite… https://t.co/ib4yg1V2My pic.twitter.com/KbqEbwo0Zr
— ANI (@ANI) September 25, 2025
Leh Ladakh Protest LIVE Updates: धारा 163 लागू होने के बाद लद्दाख में एकसाथ 5 लोगों को इकट्ठे होने पर पाबंदी लगाई गई.
#watch | Ladakh: Prohibitions under Section 163 of Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita, 2023 imposed in Leh following the violence here yesterday. Assembly of five or more persons is banned in the district. No procession, rally or march to be carried out without prior written… pic.twitter.com/NOiq33xt1i
— ANI (@ANI) September 25, 2025
Leh Ladakh Protest LIVE Updates: लद्दाख में बुधवार को हुए जेन-जी प्रदर्शन के बाद शहर में धारा 163 लागू कर दी गई है.
#watch | Ladakh: Aftermath of the violence that occurred in Leh yesterday; vandalised vehicles on the streets of the city. Prohibitions under Section 163 of BNSS imposed in Leh, assembly of five or more persons is banned. pic.twitter.com/XPkvNw3dgf
— ANI (@ANI) September 25, 2025