Swiggy To Lay Off 400 Employees Ahead Of IPO : कई कंपनियों के बाद अब फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी भी छंटनी का नया दौर चलाने जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अपने 400 कर्मचारियों को बाहर करने वाली है। करीब एक साल पहले भी स्विगी ने अपनी रिस्ट्रक्चरिंग एक्सरसाइज के नाम पर 380 कर्मचारियों को निकाला था।
Layoffs:#Microsoft fires 1900 employees from Xbox and Blizzard gaming divisions#Swiggy to fire 400 employees#Flipkart to fire 1000 employees part of annual restructuring pic.twitter.com/npkC7dEDhP
---विज्ञापन---— TamilTech ( MrTT) (@TamilTechOffici) January 26, 2024
जानकारी के मुताबिक छंटनी का नया दौर लागत कम करने के मानक के तौर पर चलाया जाएगा। 6000 कर्मचारियों वाली इस कंपनी की वर्कफोर्स के लगभग 7 प्रतिशत हिस्से पर इसका असर पड़ेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है कि टेक, कस्टमर सर्विस और कॉरपोरेट कर्मचारियों पर इस फैसले का असर सबसे ज्यादा पड़ेगा।
आईपीओ लाने की तैयारी कर रही स्विगी
बता दें कि स्विगी ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब वह अपने आईपीओ के लिए तैयारी कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी खुद को पब्लिक मार्केट में ले जाने से पहले अपनी वित्तीय स्थिति को बेहतर दिखाने के लिए आने वाले समय में अपनी लागत को और ऑप्टिमाइज करने के लिए ऐसे और फैसले भी ले सकती है।
कई बड़ी कंपनियों में निकाले जा रहे लोग
छंटनी के पिछले दौर में स्विगी ने यह आश्वासन दिया था कि प्रभावित हुए लोगों के लिए एक एम्प्लॉई असिस्टेंस प्लान लेकर आएगी जिससे ट्रांजिशन के दौरान उन्हें उनकी आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी मदद मिलेगी। बता दें कि छंटनी का दौर अमेजन, गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा जैसी बड़ी और मल्टीनेशनल कंपनियों में भी चल रहा है।
ये भी पढ़ें: 26 जनवरी को कितना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल?
ये भी पढ़ें: आखिर क्यों टूट गया Sony-Zee मेगा मर्जन प्लान?
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कैसी रही विपक्षी गठबंधन की बैठक?