CBI Interrogates Ex-Principal Dr. Sandip Ghosh : कोलकाता में राज्य सरकार की ओर से संचालित होने वाले आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और फिर हत्या के मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। केंद्रीय एजेंसी ने सोमवार को एक बार फिर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष से पूछताछ की। बता दें कि आज लगातार चौथा दिन है जब सीबीआई ने उन्हें पेश होने के लिए कहा था। मामले की तह तक जाने के लिए सीबीआई रोज ही डॉ. संदीप घोष से घंटों तक सवाल-जवाब कर रही है।
पश्चिम बंगाल की राजधानी में हुई इस दिल दहला देने वाली घटना के 2 दिन बाद संदीप घोष ने मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन, इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद ही उन्हें एक अन्य मेडिकल कॉलेज का प्रमुख बना दिया गया था। हालांकि, कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के इस कदम पर रोक लगा दी थी। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा था कि डॉ. संदीप घोष से इस जघन्य अपराध के बारे में सबसे पहले पूछताछ की जानी चाहिए थी। बता दें कि पिछले तीन दिन से लगातार घोष से पूछताछ की जा रही थी।
After yesterday’s long hours of questioning by #cbi, former #RGKarMedicalCollegeandHospital Principal Sandip Ghosh reaches CGO complex in #Kolkata a while ago. CBI has summoned him again for questioning in connection with investigation of lady doctor rape -murder. #DoctorDeath pic.twitter.com/ZWgDTKjSDQ
— Piyali Mitra (@Plchakraborty) August 17, 2024
---विज्ञापन---
आज सीबीआई ने घोष से पूछे ये सवाल
सीबीआई के समन पर संदीप घोष सोमवार की सुबह सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित जांच एजेंसी के सिटी ऑफिस पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार सीबीआई की ओर से आज उनसे जो सवाल पूछे गए उनमें से एक यह भी था कि उन्होंने ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता को इस घटना के बारे में जानकारी मिल जाने के बाद भी अस्पताल में तीन घंटे इंतजार क्यों करवाया था। सीबीआई ने घोष से यह भी पूछा कि जब उन्हें अपराध के बारे में पहली बार पता चला था तो इसके बाद उनका रिएक्शन उन्होंने कैसा रिएक्शन दिया था और उन्होंने इसके बारे में सबसे पहले किसे बताया था।
CBI Questions Ex-Principal in Doctor’s Rape-Murder Case Amid Protests
The CBI questioned former R.G. Kar Medical College principal Sandip Ghosh for the fourth consecutive day in connection with the rape and murder of a woman doctor. Meanwhile, Kolkata Police arrested a person… pic.twitter.com/twlVJAAZaC
— CRUXX | News App (@CRUXX_Ind) August 19, 2024
पूर्व प्रिंसिपल से यह भी पूछा गया कि अपराध होने के बाद अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग के सेमिनार हॉल के पास कमरों के रिनोवेशवन का आदेश किसने दिया था। उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने रविवार और शनिवार को भी डॉ. संदीप घोष से कई घंटों तक पूछताछ की थी। सीबीआई की टीम घोष के मोबाइल फोन की कॉल लिस्ट डिटेल्स के साथ व्हॉट्सऐप की चैट लिस्ट की जांच भी कर रही है। बता दें कि 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर इस अस्पताल के सेमिनार हॉल में मृत मिली थी। पुलिस ने मामले में कोलकाता पुलिस में सिविल वॉलंटियर संज रॉय को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें: गुजरात में रोज 6 महिलाओं से बलात्कार, सर्वे में खुलासे चौंकाने वाले
ये भी पढ़ें: महिला डॉक्टर की डायरी से उठे बड़े सवाल, मामले में आई नई थ्योरी