---विज्ञापन---

Kerala Lok Sabha Election Result LIVE: वायनाड में राहुल गांधी; तिरुवनंतपुरम में शशि थरूर जीते, देखें 20 सीटों की लिस्ट

Kerala Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: केरल में बीजेपी का खाता खुल गया है। जबकि कांग्रेस को यहां भारी बहुमत मिला है। वायनाड सीट से राहुल गांधी दूसरी बार सांसद बने हैं तो तिरुवनंतपुरम से भी शशि थरूर की जीत हो गई है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 4, 2024 19:32
Share :
Kerala Lok Sabha Election Result 2024
Kerala Lok Sabha Election Result 2024

Kerala Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आज नई सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी। मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आएंगे। जिसमें कश्मीर से कन्याकुमारी तक के परिणाम घोषित होंगे। बात की जाए केरल की तो यहां 20 सीटों पर चुनाव हुए थे। अब कुछ ही समय में इसका फैसला हो जाएगा कि इस बार यहां बीजेपी का खाता खुलेगा या नहीं। केरल के एग्जिट पोल के आंकड़ों ने कांग्रेस गठबंधन यूडीएफ को जीत मिलने का अनुमान लगाया था। कांग्रेस-यूडीएफ गठबंधन को 17-18 सीटें मिलने की संभावना जताई गई। अकेले कांग्रेस को 13 से 14 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि बीजेपी के वोट शेयर में भी फायदे की बात सामने आई है। बीजेपी का यहां खाता खुल सकता है। उसे 2-3 सीटें मिल सकती हैं। लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट को भी एक सीट मिल सकती है। केरल की सीट पर कौन आगे और कौन पीछे चल रहा है? आइए देखते हैं…

क्र.सं. लोकसभा क्षेत्र का नाम पार्टी का नाम विजेता प्रत्याशी का नाम
1 अट्टिंगल कांग्रेस अदूर प्रकाश
2 अलपुझा कांग्रेस केसी वेणुगोपाल
3 अलाथुर सीपीआई के.राधाकृष्णन
4 कासरगोड कांग्रेस राजामोहन
5 कन्नूर कांग्रेस के.सुधाकरण
6

वटकरा

---विज्ञापन---
कांग्रेस शफी परम्बिल
7 वायनाड कांग्रेस राहुल गांधी
8 कोझिकोड कांग्रेस एमके राघवन
9 मलप्पुरम आईयूएमएल मोहम्मद बशीर
10 पोन्नानी कांग्रेस वी.के.श्रीकंदन
11 पलक्कड़ कांग्रेस वीके श्रीकंदन
12 त्रिशूर बीजेपी सुरेश गोपी
13 चलाकुडी कांग्रेस बेनी बेहनन
14 एर्नाकुलम कांग्रेस हिबी जॉर्ज ईडन
15 इडुक्की कांग्रेस डीन कुरियाकोस
16 कोट्टायम केरल कांग्रेस फ्रांसिस जॉर्ज
17 मवेलिक्कारा कांग्रेस कोडिकुन्निल सुरेश
18 पथानामथिट्टा कांग्रेस एंटो एंटोनी
19 कोल्लम आरएसपी प्रेमाचंद्रन
20 तिरुवनंतपुरम कांग्रेस शशि थरूर

वायनाड हॉट सीट पर नजरें

केरल की वायनाड हॉट सीट है। यहां से कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड से 4.31 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी। उन्‍होंने सीपीआई उम्मीदवार पीपी सुनीर को शिकस्त दी थी।

---विज्ञापन---

तिरुवनंतपुरम हॉट सीट 

केरल की हॉट सीट तिरुवनंतपुरम है। जहां कांग्रेस के शशि थरूर और बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। यहां बीजेपी की बात की जाए तो उसने ईसाई मतदाताओं पर जोर दिया है। पार्टी को यहां से अच्छा खासा वोट शेयर हासिल हो सकता है। जिसके दम पर बीजेपी 2-3 सीटों पर कब्जा जमा सकती है।

केरल में 70.35 फीसदी मतदान

इस बार केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF), भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेतृत्व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला रहा। केरल में इस बार भी अच्छा मतदान हुआ। यहां 70.35 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि यह पिछले लोकसभा चुनाव से थोड़ा कम रहा। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 77.84 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

कांग्रेस ने अकेले हासिल की थी 15 सीटों पर जीत

2019 के लोकसभा चुनाव में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) गठबंधन को 20 में से 19 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इसमें कांग्रेस ने अकेले 15 सीटों पर जीत दर्ज की थी। यूडीएफ की मुस्लिम और ईसाई समुदाय में बड़ी पैठ मानी जाती है। इस बार के चुनाव में गठबंधन के नेताओं में पड़ी फूट से माना जा रहा है कि बीजेपी को कुछ फायदा हो सकता है।

क्या बीजेपी का खुलेगा खाता?

केरल में अभी भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेतृत्व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) की सरकार है। राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन हैं। एलडीएफ ने विधानसभा चुनाव में 97 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) को 41 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। बीजेपी का यहां खाता नहीं खुल सका था। देखना होगा कि राज्य में इस बार बीजेपी की क्या स्थिति रहती है।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 04, 2024 06:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें