---विज्ञापन---

देश

Kal Ka Mausam: दिल्ली NCR समेत 15 राज्यों में ठंड कोहरे का दोहरा अटैक, जानें IMD का अपडेट

kal ka mausam 10 january 2026: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, कल 10 जनवरी 2026 को भारत के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और कुछ राज्यों में बारिश की संभावना बनी हुई है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर (Cold Wave) का असर बरकरार रहेगा.

Author Edited By : Vijay Jain
Updated: Jan 9, 2026 20:30
kal ka mausam 10 january 2026

kal ka mausam 10 january 2026: हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव से 10 जनवरी 2026 को उत्तर भारत के बड़े हिस्से में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का डबल अटैक देखने को मिलेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी भारत में मौसम शुष्क रहेगा. दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में सुबह के समय ‘अत्यधिक घना कोहरा’ (Very Dense Fog) छाया रहेगा. दृश्यता 50 मीटर से भी कम रह सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. राजस्थान के चुरू और सीकर जैसे जिलों में पारा गिर सकता है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर और चंबल संभाग में घना कोहरा रहेगा.

किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम?

  • दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR)में सुबह के समय ‘अत्यधिक घना कोहरा’ (Very Dense Fog) छाया रहेगा. पालम और सफदरजंग जैसे इलाकों में दृश्यता शून्य से 50 मीटर तक रह सकती है, जिससे उड़ानों और ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ेगा.दिन में हल्की धूप निकल सकती है, लेकिन ठंडी पछुआ हवाएं कनकनी बढ़ाए रखेंगी.
  • उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पश्चिमी यूपी जैसे नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में दिल्ली जैसा ही हाल रहेगा. घना कोहरा और शीतलहर (Cold Wave) का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पूर्वी यूपी के लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज और लखनऊ और आसपास के जिलों में ‘कोल्ड डे’ (Cold Day) की स्थिति बनी रहेगी. यानी दिन का अधिकतम तापमान भी सामान्य से काफी नीचे रहेगा. सुबह मध्यम से घना कोहरा छाएगा.
  • गुजरात (Gujarat) का मौसम शुष्क और सुखद रहेगा. यहाँ कड़ाके की ठंड या कोहरे का कोई बड़ा अलर्ट नहीं है.तापमान: अहमदाबाद और गांधीनगर में न्यूनतम तापमान कम रहेगा. सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय इलाकों में हल्की ठंडी हवाएं चल सकती हैं, लेकिन दिन में धूप निकलने से मौसम गर्म रहेगा.
  • बिहार (Bihar)के मुजफ्फरपुर में सुबह के समय घना कोहरा (Dense Fog) रहेगा. पछुआ हवाओं के कारण कनकनी और बढ़ेगी. फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन धूप का असर कम रहेगा जिससे दिन में भी ठंड का अहसास होगा.
  • हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ‘पाले’ (Frost) की स्थिति बनी रहेगी, जो बागवानी और फसलों के लिए नुकसानदेह हो सकती है.
  • जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है, जिससे तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे जा सकता है.

दक्षिण और पूर्वी भारत: बारिश का अलर्ट

दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. तटीय तमिलनाडु और केरल के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है. पूर्वोत्तर भारत के असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Kal ka Mausam: दिल्ली NCR समेत 15 राज्यों में घने कोहरे, दो राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें IMD का अपडेट

IMD की विशेष चेतावनी और सुझाव

घने कोहरे के कारण सुबह 5 बजे से 9 बजे के बीच यात्रा करने से बचें. यदि जरूरी हो, तो फॉग लाइट और लो-बीम हेडलाइट का उपयोग करें. उत्तर भारत में कई ट्रेनें और उड़ानें देरी से चल सकती हैं. सड़क पर वाहन चलाते समय फॉग लाइट का उपयोग करें. बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचने की सलाह दी गई है. सांस के मरीजों के लिए सुबह की सैर से बचने का सुझाव है. पाले से बचाव के लिए खेतों में हल्की सिंचाई करें और फसलों को ढक कर रखें.

---विज्ञापन---

किन राज्यों में कब तक सर्दियों की छुट्टियां?

दिल्ली (Delhi) और हरियाणा में कड़ाके की ठंड के कारण 15 जनवरी 2026 तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे. उत्तर प्रदेश (UP) में 10 से 15 जनवरी तक (ज़िलेवार) नोएडा, गाजियाबाद में कक्षा 8 तक अवकाश हैं. अन्य कई जिलों में 15 जनवरी तक अवकाश बढ़ाए गए हैं. पंजाब (Punjab) में 13 जनवरी 2026 तक छुट्टियों का ऐलान किया गया है. बिहार (Bihar)में 11 जनवरी 2026 तक कक्षा 8 तक स्कूल बंद किए गए हैं. अन्य जिलों में ज़िलाधिकारी के आदेशानुसार राजस्थान (Jaipur)में कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए 10 जनवरी 2026 तक छुट्टियां बढ़ाई गई हैं. झारखंड (Jharkhand)में 10 जनवरी 2026 तकअधिकांश जिलों में छोटे बच्चों के लिए स्कूल बंद हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में जमा देने वाली सर्दी का प्रकोप, कड़ाके की ठंड में बेघर परेशान, रैन बसेरा बना आशियाना

First published on: Jan 09, 2026 08:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.