Jammu Kashmir: जम्मू के राजौरी में एक बार फिर आतंकियों ने वारदात को अंजाम दिया है। यहां के ऊपरी डांगरी गांव में एक धमाके में एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि रविवार शाम को इसी गांव में आतंकियों ने चार नागरिकों की हत्या कर दी थी|
और पढ़िए –Delhi News: महिला को कार से घसीटे जाने पर दिल्ली के LG वीके सक्सेना बोले- मेरा सिर शर्म से झुक गया
#UPDATE | J&K: A blast occurred near the house of victim of yesterday's firing incident in Rajouri's Upper Dangri village. One child has succumbed to injuries. Five person injured, one critical. Another suspected IED was spotted which is being cleared: ADGP Mukesh Singh https://t.co/PSAZIP5GId
— ANI (@ANI) January 2, 2023
---विज्ञापन---
एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि राजौरी के अप्पर डांगरी गांव में रविवार को हुई फायरिंग की घटना में पीड़ित के घर के पास सोमवार सुबह धमाका हुआ है। एक बच्चे की चोट लगने से मौत हो गई है। पांच लोग घायल, एक की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल के पास एक और संदिग्ध आईईडी देखा गया है।
सोमवार को हुए ब्लास्ट के संबंध में अधिकारियों ने कहा कि हमले में शामिल दो संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ने के लिए व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान के बीच यह घटना हुई।
Jammu and Kashmir LG Manoj Sinha condemns the terror attack in Rajouri
An ex-gratia of Rs 10 lakh and a Govt job would be given to the next of kin of each of those civilians martyred in dastardly attack. Seriously injured would be given Rs.1 lakh: Office of LG pic.twitter.com/NO3Qqm8QRP
— ANI (@ANI) January 2, 2023
जम्मू-कश्मीर के LG ने की आतंकी हमले की निंदा
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने राजौरी में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। उपराज्यपाल के कार्यालय की ओर से कहा गया है कि कायराना हमले में शहीद हुए प्रत्येक नागरिक के निकटतम संबंधी को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये दिए जाएंगे।
बता दें कि 16 दिसंबर को सेना के एक शिविर के बाहर दो लोगों के मारे जाने के बाद पिछले दो हफ्तों में राजौरी जिले में नागरिकों की हत्या की यह दूसरी घटना है।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें