---विज्ञापन---

देश

Jammu Kashmir: जम्मू के राजौरी में फिर आतंकी वारदात, धमाके में एक बच्चे की मौत, 5 लोग घायल

Jammu Kashmir: जम्मू के राजौरी में एक बार फिर आतंकियों ने वारदात को अंजाम दिया है। यहां के ऊपरी डांगरी गांव में एक धमाके में एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि रविवार शाम को इसी गांव में आतंकियों ने चार नागरिकों की हत्या […]

Author Published By : Om Pratap Updated: Jan 3, 2023 12:56
blast at Rajouri

Jammu Kashmir: जम्मू के राजौरी में एक बार फिर आतंकियों ने वारदात को अंजाम दिया है। यहां के ऊपरी डांगरी गांव में एक धमाके में एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि रविवार शाम को इसी गांव में आतंकियों ने चार नागरिकों की हत्या कर दी थी|

और पढ़िएDelhi News: महिला को कार से घसीटे जाने पर दिल्ली के LG वीके सक्सेना बोले- मेरा सिर शर्म से झुक गया

---विज्ञापन---

एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि राजौरी के अप्पर डांगरी गांव में रविवार को हुई फायरिंग की घटना में पीड़ित के घर के पास सोमवार सुबह धमाका हुआ है। एक बच्चे की चोट लगने से मौत हो गई है। पांच लोग घायल, एक की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल के पास एक और संदिग्ध आईईडी देखा गया है।

सोमवार को हुए ब्लास्ट के संबंध में अधिकारियों ने कहा कि हमले में शामिल दो संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ने के लिए व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान के बीच यह घटना हुई।

और पढ़िएTerrorist Killed Civilians: राजौरी में आतंकियों ने 4 नागरिकों को मौत के घाट उतारा, लोगों ने LG मनोज सिन्हा से की ये मांग

जम्मू-कश्मीर के LG ने की आतंकी हमले की निंदा

जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने राजौरी में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। उपराज्यपाल के कार्यालय की ओर से कहा गया है कि कायराना हमले में शहीद हुए प्रत्येक नागरिक के निकटतम संबंधी को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये दिए जाएंगे।

बता दें कि 16 दिसंबर को सेना के एक शिविर के बाहर दो लोगों के मारे जाने के बाद पिछले दो हफ्तों में राजौरी जिले में नागरिकों की हत्या की यह दूसरी घटना है।

और पढ़िएदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

First published on: Jan 02, 2023 11:07 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.