Jammu Kashmir Run for Peace Marathon: आज गांधी जयंती के मौके पर जम्मू कश्मीर में बुलेवार्ड रोड पर लेक व्यू पुलिस गोल्फ कोर्स ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत श्रीनगर में रन फॉर पीस कश्मीर मैराथन कराई गई। इस कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एस.जे.एम गिलानी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इसमें पूरे जम्मू-कश्मीर से लगभग 3 हजार एथलीटों ने भाग लिया। कार्यक्रम में 13 अलग-अलग श्रेणियों की दौड़ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों, स्थानीय लोगों और दिव्यांगों ने भी हिस्सा लिया।
बैठक करके बनाई गई मैराथन की रणनीति
कार्यक्रम से पहले व्यवस्थाओं पर चर्चा करने के लिए शनिवार को लेक व्यू पुलिस गोल्फ कोर्स ने बुलेवार्ड रोड श्रीनगर में एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता एडीजीपी सशस्त्र जम्मू-कश्मीर सैयद जाविद मुजतबा गिलानी ने की। कार्यक्रम में श्रीनगर के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का संरक्षक पुलिस महानिदेशक जम्मू-कश्मीर दिलबाग सिंह और अध्यक्षता एसजेएम गिलानी ने किया।
श्रीनगर ट्रैफिक पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी
श्रीनगर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ‘कश्मीर मैराथन-2023’ की मेजबानी के लिए तैयार है, जो एक रन फॉर पीस कार्यक्रम है। प्रतिभागियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए श्रीनगर में बुलेवार्ड रोड पर सुबह 5 बजे से 9 बजे तक सामान्य यातायात को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
मैराथन प्रोग्राम होने पर छात्रों ने जताई खुशी
मैराथन में हिस्सा लेने आए इंशा बशीर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की इस पहल से हम सभी छात्र बहुत खुश हैं। हम सभी नौजवान इस कदम की सराहना करते हैं, जो हमें शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने में मदद करेगा। इससे युवाओं को नशे से दूर रखने में भी मदद मिलेगी।