नई दिल्ली: राजनीतिक फंडिंग के लिए टैक्स चोरी (IT) के मामले में आयकर विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में आयकर विभाग (Income Tax Raid) देश में करीब 100 जगहों पर छापेमारी कर रही है। ये छापेमारी दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई जगहों पर हो रही है।
अभी पढ़ें – गृहमंत्री अमित शाह की मंत्रियों को दो टूक, कहा- समझ लें संगठन है तो ही सरकार है
CBDT के अधिकारियों के मुताबिक देशभर में वित्तीय अनियमितता को लेकर रेड्स की जा रही हैं। दिल्ली के कई कारोबारियों पर टैक्स चोरी के मामले में रेड की जा रही है इसमें राजनीतिक फडिंग के भी मामले शामिल हैं। बैंगलुरु में टैक्स चोरी के आरोप में बड़े कारोबारी के यहां रेड चल रही है तो जयपुर में भी कारोबारियों के ठिकानों पर रेड जारी है।
Election Commission of India in May took action against such political parties who had claimed IT exemption without complying with statutory requirements & deleted 87 political parties from its list for bogus donation and tax fraud, violating norms: Sources
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 7, 2022
जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग की सिफारिश पर इनकम टैक्स विभाग ने ये छापे मारे हैं।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें