---विज्ञापन---

देश

‘ईरान में तबाही का भयानक मंजर’, ऑपरेशन सिंधु के तहत लौटे 290 भारतीयों से जानें कैसे हैं वहां के हालात?

Operation Sindhu: ईरान से 290 भारतीयों को लेकर एक चार्टर विमान बीती रात ईरान के मशहद से दिल्ली पहुंचा। ईरान सरकार 3 विमानों में 1000 भारतीयों को वतन वापस भेज रही है। पहला जत्था आ चुका है और 2 फ्लाइट आज आएंगी। पहले जत्थे में लौटे भारतीयों ने वहां के हालातों के बारे में बताया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jun 21, 2025 06:32
Indians Evacuation | Operation Sindhu | Israel Iran War
ऑपरेशन सिंधु के तहत भारतीयों को ईरान से निकाला जा रहा है।

Operation Sindhu Latest Update: ऑपरेशन सिंधु चलाकर भारत सरकार ईरान में फंसे भारतीयों को निकाल रही है। बीती रात ईरान के मशहद से एक फ्लाइट में करीब 290 भारतीय वतन लौटे। इनमें ज्यादातर स्टूडेंट्स हैं। ईरान सरकार ने भारतीयों को उनके वतन पहुंचाने के लिए मशहद से 3 फ्लाइट भेजने की घोषणा की थी, जिनमें से एक फ्लाइट बीती रात पहुंची। 2 फ्लाइट आज दिन में आएंगी। करीब एक हजार भारतीय इन 3 फ्लाइट से भारत पहुंचेंगे।

भारतीय दूतावास ने भारतीयों को पहले तेहरान से कोम पहुंचाया और फिर वहां से मशहद पहुंचाया। अब ईरान के अधिकारियों की मदद से भारत पहुंचाया जा रहा है। बीती रात पहली फ्लाइट दिल्ली उतरी तो उसमें आए भारतीयों ने राहत की सांस ली। फिर भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। ईरान से उनकी सुरक्षित वापसी के लिए मोदी सरकार आभार जताया, फिर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ईरान के हालातों के बारे में बताया।

---विज्ञापन---

 

भारतीयों ने बयां की आपबीती और आंखों देखी

ईरान से लौटी नोएडा निवासी तजकिया फातिमा ने बताया कि ईरान में हालात ठीक नहीं हैं। इजरायल के हमले से वहां तबाही का मंजर देखने को मिला। इमारतें और सड़कें टूटी हुई हैं। कई इलाकों में सन्नाटा पसरा है, लोग अपने घर छोड़कर जा चुके हैं। हमने सोचा नहीं था कि वहां से कभी निकल पाएंगे, लेकिन भारत सरकार की आभारी हूं कि उन्होंने हमारे बारे में सोचा और आज हम अपने वतन में हैं, अपने परिवार के साथ हैं।

एलिया बतूल ने बताया कि वतन लौटकर कैसा महसूस हो रहा है, शब्दों में बयां नहीं कर सकती। ईरान के हालात देखकर चिंता हो रही था। हालांकि हमें होटल में शिफ्ट कर दिया गया था, लेकिन डर था कि पता नहीं कब होटल पर मिसाइल अटैक हो जाए। वहां हालात बेहद खराब हैं, भारत सरकार की आभारी हूं कि उनके प्रयासों से हम ईरान में युद्ध की चपेट में आने से बच गए। भारतीय दूतावास ने हमारी पूरी मदद की और वापस भेज दिया।

 

दिल्ली निवासी अकबर ने बताया कि ईरान में जहां देखो, वहां तबाही नजर आई। बस से मशहद जा रहे थे तो एक ड्रोन और मिसाइल को देखा, जिनके जमीन पर गिरते ही इमारत ध्वस्त हो गई। कई भारतीय तेहरान में फंसे हैं। हालांकि भारतीय दूतावास उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं, लेकिन अगर उन्हें वहां से निकाल लिया जाए तो उनकी जान बच सकती है। ईरान में हालात अभी ऐसे हैं कि पता नहीं कब कहां से ड्रोन या मिसाइल आ गिरे

 

First published on: Jun 21, 2025 06:15 AM

संबंधित खबरें