आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान ने धूम मचाई और श्रेया घोषाल ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दिया।
SHREYA GHOSHAL PERFORMANCE. 🔥 pic.twitter.com/REcEZMtrqz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 22, 2025
---विज्ञापन---
मनोज पांडे
आज से इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन का आगाज हो रहा है। आज शाम को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी होगी जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स खूब धूम मचाएंगे। आज पहले दिन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। इससे पहले आज सेरेमनी से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें News 24 के साथ।
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान ने धूम मचाई और श्रेया घोषाल ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दिया।
SHREYA GHOSHAL PERFORMANCE. 🔥 pic.twitter.com/REcEZMtrqz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 22, 2025
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी के लिए मंच तैयार हो गया है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बॉलीवुड सेलेब्स खूब धूम मचाएंगे।
सुनील गावस्कर ने 2008 में ब्रेंडन मैकुलम की शानदार पारी को याद किया।
Sunil Gavaskar recalls the iconic moment when @Bazmccullum cCullum’s explosive innings set the stage for a new era in T20 cricket, also highlighting how the IPL has since raised the standards, with high-scoring games that push the limits..#iplonjiostar 👉 SEASON OPENER… pic.twitter.com/SJeND6HaUM
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 22, 2025
आईपीएल 2025 उद्घाटन समारोह से पहले ईडन गार्डन्स में मौसम खुशनुमा है।
Current Update from Eden 📍 pic.twitter.com/ofi2rAPgAx
— Rokte Amar KKR (@Rokte_Amarr_KKR) March 22, 2025
आईपीएल 2025 ओपनिंग सेरेमनी से पहले आरसीबी में जोश की वापसी।
Waving the flag, standing tall Hoff's ready to give it his all 🙌#playbold ್ಮRCB #ipl2025 pic.twitter.com/hZeYcNsunt
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 22, 2025
आईपीएल 2025 ओपनिंग सेरेमनी से पहले केकेआर के खिलाड़ी की बॉलिंग प्रैक्टिस
UPDATE: We've added another bowler to our squad👀 pic.twitter.com/PQjaL3PUhQ
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 22, 2025
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान IPL 18 के उद्घाटन समारोह में मंच पर आग लगाने के लिए आएंगे। वे अपनी बादशाहत दिखाएंगे।
Behold! The King of Bollywood has arrived! 👑The one and only Pathaan—Shah Rukh Khan—is here to set the #tataipl 18 Opening Ceremony stage on fire and conquer hearts with his unstoppable charisma! 🔥✨18 glorious years of IPL deserves a celebration fit for a king—brace… pic.twitter.com/FHzUVERZkt
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
मैच देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी सुबह से ही स्टेडियम में पहुंचने लगे हैं। लोग अपनी फेवरेट टीम की जर्सी में दिखाई दे रहे हैं। वहीं कोलकाता में सुबह से हो रही रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम तो खुशनुमा बना हुआ है, लेकिन ये कहीं न कहीं मैच का मजा किरकिरा भी कर सकता है। अगर बारिश तेज हो गई तो हो सकता है कि मैच कैंसिल भी करना पड़े।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में सलमान खान अपनी आगामी फिल्म सिकंदर के प्रमोशन के लिए आ सकते हैं। इसके अलावा बॉलीवडु स्टार श्रद्धा कपूर और वरुण धवन भी ओपनिंग सेरेमनी में मौजूद रहेंगे। ओपनिंग सेरेमनी में गायिका श्रेया घोषाल, पंजाबी गायक करण औजला और एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी अपनी परफॉर्मेंस देने वाली हैं।
दोनों टीमें इस सीजन में नए कप्तानों के साथ उतरने वाली है। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं जबकि आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार के हाथों में है। सभी को टीम की परफॉर्मेंस देखने का इंतजार है। केकेआर और आरसीबी की कप्तानी की कप्तानी में टीम की परफॉर्मेंस देखने लायक होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी शाम छह बजे से शुरू होगी। इसका आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में होगा। ओपनिंग सेरेमनी का सीधा प्रसारण आप स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसको जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट देख सकते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.