---विज्ञापन---

IndiGo ने यात्रियों को दिया जोर का झटका, अब चुनिंदा श्रेणियों में प्रति सीट चार्ज करेगी 2000 रुपये

IndiGo to charge rs 2000 per seat in selected categories: इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों को जोर का झटका दिया है। एयरलाइन ने कहा कि अब वह चुनिंदा श्रेणियों में प्रति सीट 2000 रुपये चार्ज करेगी। इससे पहले, उसने चार जनवरी को प्रभावी ईंधन शुल्क वापस लेने की घोषणा की थी। पढ़ें, पूरी खबर...

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 8, 2024 21:07
Share :
Indigo Flight Fair For Rakshabandhan
रक्षाबंधन के लिए फ्लाइटों के किराये में कटौती हुई है।

IndiGo to charge Rs 2000 per seat in select categories: बेड़े और बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से देश की सबसे बड़ी वाहक है। उसने चार जनवरी 2024 को प्रभावी ईंधन शुल्क वापस लेने की घोषणा की तो यात्रियों ने राहत की सांस ली, लेकिन सोमवार को एयरलाइन ने उन्हें जोर का झटका दिया। इंडिगो ने अपने सीट-चयन शुल्क में इजाफा कर दिया है। इससे सीट चयन के लिए सहायक शुल्क बढ़ गया है। एयरलाइन के इस कदम से कुछ सीटों की कीमत तत्काल 2000 रुपये हो गई है। बता दें कि पिछले सप्ताह इंडिगो के बुकिंग इंजन पर सहायक शुल्क दिखना शुरू हो गया था। आज इसे एयरलाइन की वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया।

गौरतलब है कि इंडिगो अपनी कुछ सीटों को XL के रूप में ब्रांड करता है। ये सीटें एक्स्ट्रा लेगरूम के साथ आती हैं और पहली पंक्ति की सीटों के मुकाबले जल्दी उतरने में आसान होती हैं। हालांकि, इन सीटों के लिए सेवा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एयरलाइन के A320 या A320neo विमान में 180 या 186 सीटों में 18 सीटें ऐसी हैं, जो XL सीटों के रूप में बेची जाती है। इन सभी सीटों को 2000 रुपये में नहीं बेचा जाता। इनकी दरें 1400 से 2000 के बीच भिन्न होती हैं।

---विज्ञापन---

इन कीमतों में हुआ संसोधन

एयरलाइन ने 150 से 1500 रुपये तक की कीमतों में संशोधन किया है। ऊपरी रेंज यानी 1500 रुपये की कीमत वाले रेंज में 33 प्रतिशत यानी 500 रुपये का इजाफा कर अब इसे 2000 रुपये कर दिया गया है। हालांकि, कुछ कीमतों में गिरावट भी देखने को मिली हैं। एटीआर 72-600 द्वारा संचालित फ्लाइट्स की सीट चयन के मामले में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: चाय कॉफी पीने के लिए खरीदना ही पड़ेगा स्नैक्स, IndiGo पर यात्री ने निकाला गुस्सा तो कंपनी ने दी सफाई

इन सीटों का बढ़ा रेट

एयरबस बेड़े में पंक्ति 2 और 3 के लिए सीट चयन शुल्क 450 रुपये से घटकर 400 रुपये हो गया है। वहीं, A320 पर पंक्ति 11 और 14 से 20 तक के लिए शुल्क 250 रुपये से बढ़कर 400 रुपये हो गया है। यहां तक कि गलियारे या खिड़की वाली सीट ,जो पहले 150 रुपये में उपलब्ध थीं, उसका भी रेट बढ़कर 400 रुपये हो गया है। बता दें कि इंडिगो ने पिछली तिमाही में ₹ 1551 करोड़ का सहायक राजस्व दर्ज किया था, जिसमें सीट चयन, भोजन चयन के साथ-साथ अन्य संयोजन भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: IndiGo की फ्लाइट में महिला ने मंगाया सैंडविच, पहली ही बाइट में निकला रेंगता हुआ कीड़ा

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Jan 08, 2024 09:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें