---विज्ञापन---

देश

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर ताजा अपडेट, रेल मंत्री ने लोकसभा को दी ये जानकारी

इंडियन रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। रेलवे के अनुसार 16 कार प्रोटोटाइप के लिए ट्रायल पूरा कर लिया गया है। वंदे भारत स्लीपर जल्द पटरियों पर दौड़ सकती है। इस बारे में सरकार ने संसद को भी जानकारी दे दी है। विस्तार से पूरी बात को जान लेते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 22, 2025 14:09
Vande Bharat Sleeper Train

इंडियन रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के पहले 16-कार प्रोटोटाइप रेक के लिए फील्ड ट्रायल को पूरा कर लिया है। इससे वंदे भारत के बेड़े का विस्तार करने में आसानी होगी। इस बारे में केंद्र सरकार ने संसद को भी सूचित किया है। सरकार ने बताया है कि प्रोटोटाइप का निर्माण पहले ही किया जा चुका है, वर्तमान में यह प्रक्रिया अंतिम चरणों में है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के रोलआउट के लिए चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में 16-कार कॉन्फिग्रेशन में कुल 10 रेक बनाए जाने प्रावधान है। वहीं, 24-कार कॉन्फिग्रेशन में 50 रेक का निर्माण किया जाना है।

यह भी पढ़ें:महिलाओं को कब से मिलेंगे 2500 रुपये? आतिशी ने दिल्ली सरकार से पूछे ये सवाल

---विज्ञापन---

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा को इसके बारे में एक प्रश्न लिखकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के पहले सेट के तहत 16-कार प्रोटोटाइप रेक का निर्माण पूरा कर लिया गया है। इसका फील्ड ट्रायल भी पूरा हो चुका है और रेक चालू होने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। 16-कार के 10 और 24-कार के 50 रेक आईसीएफ चेन्नई में बनाए जाने की योजना बनाई गई है। इसके अलावा मंत्रालय ने 200 वंदे भारत स्लीपर रेक के उत्पादन के लिए करार भी किया है। इसके लिए कई कंपनियों से संपर्क किया गया है, जिसमें इंडियन रेलवे के कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जाएगा।

एंटी फायर डोर सिस्टम लगाए जाएंगे

ट्रेन को पूरी तरह स्वदेशी ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम के तहत बनाया जाएगा। ट्रेन की बॉडी यात्री सुरक्षा के लिहाज से पूरी तरह क्रैशवर्थी सेमी-परमानेंट कपलर, एंटी-क्लाइंबर्स मानकों पर तैयार की जाएगी। ट्रेन को बनाने में EN-45545 HL3 सुरक्षा तकनीक का सहारा लिया जाएगा, ताकि आग लगने की स्थिति में बचाव हो सके। प्रत्येक कोच के अंत में एंटी फायर डोर सिस्टम लगाए जाएंगे।

सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम लगाया जाएगा, जो परिचालन क्षमता को बेहतर करने के साथ ही ऊर्जा की बचत में कारगर रहेगा। ट्रेन के निर्माण में यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। सीटों के साथ स्वचालित प्लग दरवाजे, ऊपरी बर्थ तक पहुंचने के लिए एर्गोनॉमिक सीढ़ियां लगाई जाएंगी। सुरक्षा के लिहाज से ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे, ​​ट्रेन प्रबंधक और लोको पायलट के साथ संपर्क के लिए एक आपातकालीन टॉक-बैक सिस्टम, एसी और लाइटिंग की बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें:दिल्ली नगर निगम में नामित 14 विधायक कौन? किस अहम काम में देंगे सहयोग

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 22, 2025 02:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें