---विज्ञापन---

देश

‘J&K और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ UN में भारत ने फिर पाकिस्तान को धोया; इमरान खान को लेकर भी घेरा

India rebukes Pakistan: United Nations Security Council (UNSC) की ओपन डिबेट में भारतीय राजदूत हरीश पर्वतनेनी ने पाकिस्तान की कड़ी निंदा की. उन्होंने पाकिस्तान को कई मुद्दों पर आईना दिखाया. उन्होंने इमरान खान और असीम मुनीर को लेकर भी पाकिस्तान को लताड़ा. क्या है पूरी खबर, पढ़िए इस रिपोर्ट में.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Dec 16, 2025 12:29
India Slams Pakistan
Credit: Social Media

भारत ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC)के सामने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई. ओपन डिबेट के दौरान राजदूत हरीश पर्वतनेनी ने पाकिस्तान में जारी अंतर्कलह को उसके सीमा पार आतंकवाद के लंबे इतिहास से जोड़ा. हरीश पर्वतनेनी ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न हिस्सा हैं और हमेशा रहेंगे. खुली बहस में पाकिस्तान ने जिस तरह जम्मू और कश्मीर का जिक्र किया, उससे साफ जाहिर होता है वो वहां के लोगों को सिर्फ नुकसान पहुंचाना चाहता है. भारतीय राजदूत ने सिंधु जल संधि को लेकर भी पाकिस्तान को फटकार लगाई.

‘इमरान खान को जेल में डाला’

हरीश पर्वतनेनी ने पाकिस्तान की निंदा करते हुए ये भी कहा कि इस्लामाबाद ने किस तरह प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल में डाल रखा है और उनकी पार्टी पर बैन भी लगा दिया. उन्होंने कहा कि आपको बता दें कि अगस्त 2023 से इमरान खान भ्रष्टाचार मामले में जेल में बंद हैं, उनपर मई 2023 के प्रदर्शनों से जुड़े आतंकवाद विरोधी कानून के तहत केस चल रहे हैं. UNSCकी स्पेशल दूत एलिस जिल एडवर्ड्स ने भी अडियाला जेल में इमरान खान के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार को लेकर चिंता जाहिर की है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Pahalgam terror attack की चार्जशीट में NIA का बड़ा खुलासा, पाकिस्तानी हैंडलर साजिद जट्ट सहित 7 नाम

असीम मुनीर को लेकर भी घेरा

राजदूत हरीश पर्वतनेनी ने पाकिस्तान के 27वें संशोधन को संवैधानिक तख्तापलट करार दे दिया. पाकिस्तान ने आर्मी चीफ असीम मुनीर को आजीवन किसी भी तरह के केस से इम्युनिटी दी है. आपको बता दें कि शहबाज शरीफ सरकार ने हाल ही में 27वां संविधान संशोधन किया था जिसने असीम मुनीर को पाकिस्तान का CDF बना दिया था और उसे तीनों सेनाओं का प्रमुख भी घोषित कर दिया था.

---विज्ञापन---

‘आतंकवाद का सेंटर है पाकिस्तान’

राजदूत पर्वतनेनी ने पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र बताते हुए कहा कि एक अस्थायी सुरक्षा परिषद सदस्य होने के बावजूद भी लोगों को बांटने की कोशिश कर रहा है, जिससे साफ है कि पाकिस्तान अपनी इंटरनेशनल जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर सकता..

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की एक और शर्मनाक करतूत का खुलासा, कराची एयरपोर्ट पर मानव तस्करी रैकेट का पर्दाफाश

सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान को घेरा

भारतीय राजदूत ने सिंधु जल संधि को लेकर भी पाकिस्तान को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि भारत ने 65 साल पहले इस संधि पर अपनी सहमति दी थी, लेकिन आदतों से मजबूर पाकिस्तान ने तीन युद्ध छेड़कर और कई तरह के आतंकी हमलों से लगातार संधि का उल्लंघन किया है. राजदूत पर्वतनेनी ने अप्रैल 2025 में हुए पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र किया जिसमें 26 मासूम लोगों को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया गया क्योंकि वो हिंदू थे. भारत ने ये एलान किया है कि सिंधु जल संधि तब तक खारिज रहेगी, जबतक पाकिस्तान अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ जाता.

First published on: Dec 16, 2025 11:59 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.