India Responds Pakistan: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में पाकिस्तान की सेना द्वारा जुल्म ढहाए जा रहे हैं. लोगों की आवाज का दमन किया जा रहा है. इस कृत के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान की सरकार को दोषी ठहराया जाना चाहिए. शहबाज शरीफ की नीतियां PoK के हालातों के लिए जिम्मेदार है. असीम मुनीर का स्वार्थी रवैया इसके लिए दोषी है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में लोगों पर हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की और पाकिस्तान, शहबाज शरीफ, असीम मुनीर को खरी-खरी सुनाई.
हिंसक हुआ PoK में विरोध प्रदर्शन
बता दें कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में जम्मू-कश्मीर जॉइंट आवामी एक्शन कमेटी के नेतृत्व में पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है, जो अब हिंसक हो गया है. क्योंकि पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार और आसिम मुनीर की सेना जन आंदोलन का दमन कर रही है. इसके चलते PoK के हालातों पर भारत ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भारत की ओर से विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि भारत PoK के हालातों से पूरी तरह वाकिफ है और वे हालात पाकिस्तान की दमनकारी नीतियों के कारण बने हैं.